Apple iPhone 16 Series: आज एप्पल कंपनी का खास इवेंट होने जा रहा है. इस इवेंट में ग्लोबली समेत भारत में भी एप्पल के कई प्रोडक्ट्स लॉन्च होने की जानकारी सामने आई है. एप्पल लवर्स के लिए यह खबर काफी एक्साइटिंग होने वाली है, क्योंकी आज ही के दिन एप्पल की आईफोन 16 सीरीज को मार्केट में पेश किया जाने वाला है. इवेंट का नाम कंपनी ने Glowtime इवेंट रखा है.
Glowtime इवेंट में हो सकती हैं कई बड़ी घोषणाएं
एप्पल के इस इवेंट में कई बड़ी घोषणाएं प्रोडक्ट लॉन्चिंग और फीचर्स को लेकर हो सकती है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा कि यह पहली बार होगा जब Apple अपने किसी प्रोडक्ट में AI फीचर का इस्तेमाल करेगा. खैर यह तो इवेंट के टाइम में ही पता लगेगा कि आखिर इस बात में कितनी सच्चाई है. संभव है कि इस इवेंट में आपके वॉयस असिस्टेंट सिरी को भी एक अपडेट मिले.
iPhone 16 Series आज होगी लॉन्च
एप्पल की किसी भी सीरीज के लॉन्च होने के बाद अगली सीरीज में कंपनी क्या कमाल करेगी इसकी उत्सुकता अधिक रहती है. 15 सीरीज के लॉन्चिंग के बाद से ही लगातार 16 के लॉन्चिंग की लीक जानकारियां सामने आ रही है. बहरहाल इस सरीज के तहत कंपनी चार मॉडल्स पेश करेगी जिनमें iPhone 16 के अलावा iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल होंगे.
यह प्रोडक्ट्स हो सकते हैं लॉन्च
इस इवेंट के तहत कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया जा सकता है. इनमें Apple Watch Series 10, Watch Ultra और Apple AirPods 4 शामिल हैं. इस न्यू जनरेशन वॉच सीरीज को आज ही मार्केट में लाया जाने वाला है. इसी के साथ AirPods के नए मॉडल्स इनमें Ai बेस्ड सिरी सपोर्ट मिलने की संभावना है. ANC यानी एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर भी आपको इस प्रोडक्ट में मिलेगा.