Auto Twist Lenevo Laptop: इन दिनों बर्लिन में IFA 2024 इवेंट जारी है. आपको बता दें कि इस इवेंट में कई तरह के गैजेट्स र इनोवेटिव प्रोडक्ट भेजे गए हैं. लेनेवो ने भी इस इवेंट में एक खास लैपटॉप को पेश किया है. इसके मुरीद पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा भी हुए.
इस टेक से इंप्रेस हुए विजय शेखर शर्मा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने वीडियो शेयर किया.साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि क्या आप ऐसे लैपटॉप को खरीदना चाहेंगे जो आपकी हर आज्ञा को माने. दरअसल सोशल मीडिया पर लेनेवो के इस लैपटॉप की खूब चर्चा हो रही है. इसमें एक खास फीचर पेश किया गया है.
ऑटो ट्विस्ट फीचर
लेनेवो हमेशा ही अपनी इनोवेशन से लोगों को इंप्रेस करने में पीछे नहीं हटती.हालही में कंपनी ने ट्रांसपेरेंट लैपटॉप पेश किया था. अब ऐसा लैपटॉप पेश किया है जिसे आप अपने कमांड के हिसाब से एक साइड से दूसरी साइड पर मूव कर सकते हैं. फिलहाल अभी यह एक कॉन्सेप्ट लैपटॉप है जिसे IFA 2024 में पेश किया गया है. इसमें एक हिंज रोटेट दिया गया है जो 10 से 15 सेकेंड तक का समय रोटेट होने में लगाता है. यह उस दौरान सबसे अधिक काम आने वाला होगा. जब आप किसी मीटिंग का हिस्सा होंगे और सामने वाले व्यक्ति की ओर लैपटॉप की स्क्रीन को मुड़ना होगा.
Will you buy a laptop that obeys your instruction like this :
— Vijay Shekhar Sharma (@vijayshekhar) September 7, 2024
pic.twitter.com/pT2VuWa1lo
फेस ट्रैक्शन के कारण हो रहा है कमाल
दरअसल AI के साथ-साथ फेस ट्रैक्शन फीचर को भी पेश किया गया है. हालांकि AI की मदद से लैपटॉप आपके वॉयस कमांड को सुनकर उसे फॉलो करेगा. लेकिन फेस ट्रैक्शन की मदद से यह आपके फेस को ट्रैक करने वाला है. ताकी आप जिस ओर जिस दिशा में भी घूमेंगे यह आपके फेस को डिटेक्ट करके उसी डिरेक्शव में मूव कर जाएगा.
यह भी पढ़े: कल होगी iPhone 16 Series लॉन्च, जानें कब और कहां लाइव देख सकते हैं लॉन्च इवेंट