इन दिनों यूरिन थेरेपी की काफी चर्चा है. दरअसल हाल ही में एक्टर परेश रावल ने इस थेरेपी पर एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे यूरिन पीने से उनकी चोट पूरी तरह ठीक हुई थी. यहां तक वह काफी हेल्दी भी महसूस करने लगे थे. वहीं इसके बाद से ही बॉलीवुड में यूरिन थेरेपी को लेकर चर्चा शुरू हो गई. अब इस थेरेपी पर आशिकी फेम एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने भी खुलकर बात की है. उन्होंने इस थेरेपी को लेकर क्या कहा? आइए जानते हैं.
अनु अग्रवाल का चौंकाने वाला खुलासा
'आशिकी' फेम अनु अग्रवाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में स्वीकार किया कि वह भी यूरिन थेरेपी का हिस्सा रही हैं. उन्होंने बताया कि "यह आम्रोली प्रथा है, जो हठयोग का हिस्सा मानी जाती है." "इसे अमृत समझा जाता है और यह स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है. "हालांकि, पूरी धार नहीं, बल्कि बीच का हिस्सा ही पीना चाहिए."
क्या हैं यूरिन थेरेपी के फायदे?
अभिनेता परेश रावल के बाद अनु अग्रवाल ने ये स्वीकार किया. उनके अनुसार, इस प्रथा के कई लाभ हैं. त्वचा के लिए फायदेमंद: झुर्रियों को कम करने में मददगार. सेहत को लाभ: शरीर के लिए डिटॉक्सिफिकेशन का काम करती है. प्राचीन योग पद्धति: हठयोग में इसे एक महत्वपूर्ण अभ्यास माना गया है. एक इंटरव्यू के दौरान, परेश रावल ने बताया था कि उन्हें वीरू देवगन ने यह सलाह दी थी. उन्होंने कहा था. "कई फाइटर्स ऐसा करते हैं." "मैंने 15 दिनों तक इसे आजमाया और असर देखा."
क्या है यूरिन थेरेपी?
यूरिन थेरेपी, जिसे "आम्रोली" या "शिवाम्बू" भी कहा जाता है, एक प्राचीन वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति है. इसके समर्थकों का मानना है कि इसमें मौजूद एंजाइम और मिनरल्स शरीर के लिए लाभदायक होते हैं. हालांकि, आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान में इस पर मतभेद हैं.