Amit Shah Speech : I4C के प्रथम स्थापना समारोह से अमित शाह का संबोधन

    Amit Shah Speech Amit Shahs address at the first foundation ceremony of I4C

    नई दिल्ली : साइबर सुरक्षा को राष्ट्रीय सुरक्षा का अभिन्न अंग बताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि साइबर सुरक्षा सुनिश्चित किए बिना देश की प्रगति संभव नहीं है.

    दिल्ली में भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) के पहले स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि साइबर अपराध की कोई सीमा नहीं है, इसलिए सभी स्टेकहोल्डर्स को इस खतरे से निपटने के लिए एक साथ आना चाहिए.

    "साइबर सुरक्षा के बिना, इस समय राष्ट्र का विकास असंभव है. प्रौद्योगिकी मानवता के लिए एक वरदान है. अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए प्रौद्योगिकी का काफी हद तक उपयोग किया जा रहा है... लेकिन साथ ही, हम प्रौद्योगिकी के कारण कई खतरे भी देख रहे हैं...साइबर सुरक्षा राष्ट्रीय सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई है. हम साइबर सुरक्षा के बिना अपने देश को सुरक्षित नहीं कर पाएंगे. I4C जैसे प्लेटफॉर्म इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं," अमित शाह ने कहा.

    उन्होंने आगे कहा कि सरकार साइबर अपराध से निपटने के लिए अगले 5 वर्षों में 5,000 साइबर कमांडो को ट्रेंड और तैयार करने की योजना बना रही है.

    भारत