रूस-यूक्रेन के बीच ड्रोन हमले तेज, अमेरिका के नए राष्ट्रपति ट्रंप ने पुतिन से युद्ध ना बढ़ाने को कहा था

    सीएनएन ने रिपोर्ट के अनुसार 10 नवंबर को रूस और यूक्रेन ने ड्रोन हमलों में बड़ी वृद्धि की, जिसमें मॉस्को ने 145 ड्रोन लॉन्च किए. रूसी रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन के 34 ड्रोन हमले की बात कही थी.

    रूस-यूक्रेन के बीच ड्रोन हमले तेज, अमेरिका के नए राष्ट्रपति ट्रंप ने पुतिन से युद्ध ना बढ़ाने को कहा था
    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूसी हमले की साझा की एक तस्वीर | Photo- @ZelenskyyUa के हैंडल से.

    कीव (यूक्रेन) : रूस और यूक्रेन के बीच अचानक हिंसा बढ़ने के बाद, दोनों युद्धरत देशों ने सैकड़ों हमलावर ड्रोन छोड़े, अलजजीरा ने यह खबर दी है. अलजजीरा के विश्लेषकों के अनुसार मॉस्को और कीव जनवरी से पहले बढ़त हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, जब अमेरिका के नये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्ध समाप्त करने का संकल्प लिया है.

    यह भी पढे़ं : 'वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में सोचें'- रिकी पोंटिंग ने कोहली, रोहित की आलोचना की तो गुस्साए गौतम गंभीर

    रूस ने 145 तो यूक्रेन की तरफ से 34 ड्रोन हमले किए गए

    10 नवंबर को, सीएनएन ने रिपोर्ट की है कि रूस और यूक्रेन ने ड्रोन हमलों में बड़ी वृद्धि की, जिसमें मॉस्को ने 145 ड्रोन लॉन्च किए.

    रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यूक्रेनी सेना ने रूसी क्षेत्र पर ड्रोन हमला भी किया, जिसमें 34 ड्रोन मॉस्को की ओर बढ़ रहे थे. रक्षा मंत्रालय ने आगे कहा कि रूस की वायु रक्षा ने रविवार को सुबह 7 बजे से 10 बजे के बीच मॉस्को क्षेत्र में सभी ड्रोन को मार गिराया.

    मॉस्को क्षेत्र के गवर्नर ने कहा कि मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) को मॉस्को के रामेंस्कोय, कोलोम्ना और डोमोडेडोवो क्षेत्रों के ऊपर मार गिराया गया, एंड्री वोरोब्योव.

    ट्रंप ने पुतिन से बातचीत में युद्ध ना बढ़ाने की बात की

    इस बीच, ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की, ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद से दोनों नेताओं के बीच पहली फ़ोन वार्ता, द वाशिंगटन पोस्ट ने रिपोर्ट की.

    यूएस डेली ने रविवार (स्थानीय समय) को अपने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट से कॉल लिया और बातचीत के दौरान रूसी राष्ट्रपति को यूक्रेन में युद्ध को आगे ना बढ़ाने की सलाह दी. ना तो व्हाइट हाउस और ना ही क्रेमलिन ने आधिकारिक तौर पर इस जानकारी की पुष्टि की है.

    वाशिंगटन पोस्ट ने कॉल से परिचित एक व्यक्ति का हवाला देते हुए कहा कि  कॉल के दौरान, अमेरिकी राष्ट्रपति ने पुतिन को यूरोप में वाशिंगटन की बड़ी सैन्य उपस्थिति की याद दिलाई.

    यह भी पढे़ं : MTV का यूरोप म्यूजिक अवार्ड्स : अमेरिकी गायिका टेलर स्विफ्ट ने जीते 3 पुरस्कार, बाकी के सम्मान इनके नाम

    ट्रंप ने दोनों देश के बीच संघर्ष खत्म करने की बात कही थी

    उल्लेखनीय रूप से, अपने चुनाव अभियान के दौरान, ट्रंप ने यूक्रेनी संघर्ष को तुरंत निपटाने का वादा किया था, लेकिन यह नहीं बताया कि वह उनकी ऐसा करने की योजना क्या योजना है.

    अख़बार के अनुसार, ट्रंप ने निजी तौर पर कहा कि वह ऐसे समझौते का समर्थन करेंगे जिसमें रूस कुछ मुक्त किए गए क्षेत्रों को अपने पास रखेगा और पुतिन के साथ फ़ोन पर बातचीत के दौरान उन्होंने क्षेत्रों के मुद्दे पर संक्षेप में चर्चा की थी.

    यह भी पढे़ं : जस्टिस संजीव खन्ना आज होंगे सुप्रीम कोर्ट के नए CJI- जानें उनका सफर और डीवाई चंद्रचूड़ कैसे हुए भावुक

    भारत