Karan Aujla Viral Concert video: पंजाबी मशहूर सिंगर करण औजला पर लाइव कॉन्सर्ट के दौरान जूता फेंक दिया गया. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि चलते हुए कॉन्सर्ट के दौरान ऐसा होने पर सिंगर काफी भड़क उठे थे.
कॉन्सर्ट के दौरान हुआ ऐसा सभी हैरान
दरअसल लंदन में कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने पहुंचे मशहूर पंजाबी सिंगर करण औजला के साथ ऐसा कुछ हुआ जिससे न केवल सिंगर बल्कि वहां मौजूद हर कोई हैरान हो गया. जिस दौरान सिंगर गाना गा रहे थे ठीक उसी दौरान किसी शख्स ने उनपर जूता फेंक डाला. यह जूता उनके चेहरे पर लगा. जिसके तुरंत बाद कॉनसर्ट रुक जाता है.
वन टू वन करते हैं
फैन के ऐसा करने पर सिंगर काफी ज्यादा भड़क उठते हैं. चलते हुए कॉन्सर्ट को रोकते हुए सिंगर कहते हुए दिखाई देते हैं कि “रुको! वो कौन था, मैं कहा रहा हूं कि हिम्मत है तो स्टेज पर आओ, अभी वन टू वन करते हैं.”उन्होंने आगे कहा कि “मैं इतना बुरा नहीं गा रहा हूं कि तुम मुझे जूते से मारो. अगर यहां मौजूद किसी को भी मुझसे कोई दिक्कत है, तो सीधे स्टेज पर आकर बात करो… क्योंकि मैं कुछ भी गलत नहीं कह रहा हू.”
गार्ड्स ने निकाला बाहर
इस हादसे के बाद वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स ने भीड़ में से उस शख्स को पकड़कर बाहर की ओर का रास्ता दिखा दिया. वहीं सिंगर ने ऑडियंस में मौजूद लोगों से एक कलाकार की रिस्पेक्ट करने के लिए आग्रह किया. साथ ही यह भी कहा कि ऐसी हरकते न करें. करण औजला के साथ हुई इस हरकत से लोगों में गुस्सा फैल गया है और सिंगर की सेक्योरिटी को लेकर टेंशन भी बढ़ गई है.
भारत में भी करेंगे शो
इन दिनों भले ही सिंगर यूके टूर पर गए हैं. लेकिन आपको बता दें कि इस टूर के बाद वह इंडिया में भी टूर कर सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस साल के अंत तक वह इंडिया में कॉन्सर्ट कर सकते हैं. फिलहाल यूके में सिंगर वो न्यूजलैंड से लेकर ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया और लंदन में कॉन्सर्ट करने वाले हैं.
यह भी पढ़े: 'इको-फ्रेंडली बप्पा को अपने घर लाएं', अभिनेता सोनू सूद ने गणेश चतुर्थी पर फैंस से की अपील