Amazon Test Service: भारत में हेल्थकेयर सेक्टर में डिजिटल क्रांति तेजी से कदम बढ़ा रही है और अब इस रेस में Amazon भी उतर चुका है. अब ग्राहक Amazon के ज़रिए सिर्फ शॉपिंग ही नहीं, बल्कि घर बैठे मेडिकल टेस्ट भी करवा सकते हैं. कंपनी ने अपनी नई सर्विस Amazon Diagnostics के तहत यह सुविधा शुरू की है, जो लोगों को एक क्लिक पर लैब टेस्ट बुकिंग, अपॉइंटमेंट शेड्यूलिंग और डिजिटल रिपोर्ट्स एक्सेस जैसी सुविधाएं दे रही है.
Amazon Diagnostics: क्या है ये नई सुविधा?
Amazon Diagnostics, ई-कॉमर्स कंपनी की मौजूदा हेल्थकेयर सर्विस का हिस्सा है, जिसमें पहले से ही Amazon Pharmacy और Amazon Clinic जैसी सेवाएं शामिल थीं. अब इस नई पहल के साथ Amazon का मकसद है - डायग्नोस्टिक टेस्ट, दवाइयों और डॉक्टर कंसल्टेशन को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करवाना. इस सेवा को Orange Health Labs के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है और फिलहाल यह देश के छह बड़े शहरों — दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद — के 450 पिनकोड्स में उपलब्ध है.
Amazon Diagnostics में क्या-क्या मिल रहा है?
मिली जानकारी के अनुसार ग्राहक को घर बैठे 800 से अधिक मेडिकल टेस्ट्स की सुविधा मिलने वाली है. इसमें रूटीन चेकअप से लेकर CBC, प्लेटलेट काउंट जैसे स्पेशल टेस्ट शामिल होंगे. साथ ही सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक सैंपल कलेक्शन शेड्यूल करने की सुविधा दी जाएगी. वहीं पूरी रिपोर्ट सीधे Amazon ऐप में एक्सेस की जा सकेगी. इसके लिए आपको किसी लैब में जाने की जरूरत नहीं सब कुछ घर बैठे पूरा होगा.
Amazon की अन्य मेडिकल सेवाएं
Amazon Pharmacy: दवाइयां और हेल्थ प्रोडक्ट्स सीधे घर पर, Amazon Clinic: वर्चुअल कंसल्टेशन और फ्री टेलीमेडिसिन सुविधा किसी भी सुविधा के लिए Prime मेंबरशिप जरूरी नहीं.
किन खिलाड़ियों को मिलेगी सीधी चुनौती?
डिजिटल हेल्थ सेक्टर में पहले से ही Tata 1mg, Netmeds, Apollo 24/7 और Lal Path Labs जैसे बड़े ब्रांड्स सक्रिय हैं. Amazon की एंट्री से इस प्रतिस्पर्धा में और तेजी आना तय है. कंपनी का मजबूत लॉजिस्टिक्स नेटवर्क, भरोसेमंद ऐप इकोसिस्टम और ब्रांड वैल्यू इसके लिए बड़ी ताकत हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि Amazon, अपने विशाल ग्राहक आधार और टेक्नोलॉजी ड्रिवन मॉडल की बदौलत भारत के हेल्थकेयर सेक्टर का बड़ा खिलाड़ी बन सकता है.
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद हादसे के बाद लोगों को उड़ानों से डर, Air India से नाखुश हैं 79% लोग; रिपोर्ट में हुआ खुलासा