अक्षय कुमार आज एक्टर नहीं होते, इस एक किस्से ने बदल दी किस्मत; जानिए बॉलीवुड को कैसे मिला 'खिलाड़ी'

    आज हम आपको एक ऐसे एक किस्से के बारे में बताने वाले हैं, जिसने अक्षय की किस्मत बदल दी.

    Akshay Kumar story about missing flight
    अक्षय कुमार | Photo: Instagram

    मुंबईः अक्षय कुमार बिना किसी शक के बॉलीवुड के सबसे सफल और बहुमुखी अभिनेता हैं. अपनी कॉमेडी और एक्शन फिल्मों के लिए प्रसिद्ध अक्षय ने कई दशकों में अपनी मेहनत और प्रतिभा से बॉलीवुड में अपनी मजबूत पहचान बनाई है. हालांकि, हाल के वर्षों में उनके कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फेल रही हैं, लेकिन उनकी नई फिल्म स्काई फोर्स, जो 24 जनवरी को रिलीज हो रही है, उनके लिए नई उम्मीद लेकर आई है. इस फिल्म में वीर पहाड़िया भी हैं, जो इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं. अक्षय और वीर दोनों ही फिल्म के प्रचार में जुटे हुए हैं. आज हम आपको एक ऐसे एक किस्से के बारे में बताने वाले हैं, जिसने अक्षय की किस्मत बदल दी.

    अक्षय कुमार की लाइफ का टर्निंग प्वाइंट

    अक्षय कुमार की कहानी प्रेरणादायक है, जो एक सामान्य परिवार से शुरू होती है. दिल्ली के चांदनी चौक में जन्मे अक्षय ने कभी अभिनेता बनने का सपना नहीं देखा था. उनका पहला प्यार थाई बॉक्सिंग और मार्शल आर्ट्स था, जिसके कारण वह बैंकॉक गए. यहां पर उन्होंने एक शेफ के रूप में भी काम किया और बाद में मुंबई आकर कुंदन ज्वैलरी बेची और मार्शल आर्ट्स सिखाए. इसी दौरान अक्षय की जिंदगी में एक बड़ा मोड़ आया.

    वह मोड़ तब आया जब अक्षय को एक फर्नीचर शो-रूम के विज्ञापन का प्रस्ताव मिला. यह उनका फिल्मी दुनिया में पहला कदम था और उन्होंने इस विज्ञापन के लिए अच्छा पैसा भी कमाया. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग को करियर के रूप में अपनाने का फैसला किया. अक्षय ने 18 महीने तक बिना पैसे के फोटोग्राफरों के साथ काम किया, ताकि उनका पहला पोर्टफोलियो तैयार हो सके.

    इस दौरान एक छोटी सी घटना ने उनकी पूरी किस्मत बदल दी. अक्षय को बेंगलुरु में एक मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए फ्लाइट लेनी थी, लेकिन उन्होंने यह समझा कि उनकी फ्लाइट शाम 6 बजे की है, जबकि वह सुबह 6 बजे थी. जब उन्हें पता चला कि उन्होंने अपनी फ्लाइट मिस कर दी है, तो वह बहुत उदास हो गए. फिर भी उन्होंने अपना पोर्टफोलियो लिया और नटराज स्टूडियो गए. वहां उन्हें प्रमोद चक्रबर्ती के मेकअप आर्टिस्ट से मुलाकात हुई. इस मुलाकात ने उन्हें प्रमोद चक्रबर्ती से मिलने का अवसर दिया और इसके बाद अक्षय के हाथ में तीन फिल्में आ गईं, जिनमें से उनकी पहली फिल्म दीदार थी.

    साधारण शुरुआत से बॉलीवुड की महान सफलता तक

    यह अचानक से हुई मुलाकात अक्षय कुमार के बॉलीवुड करियर की शुरुआत थी. उनकी पहली फिल्म दीदार सिर्फ शुरुआत थी, और इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में एक लंबी और शानदार यात्रा की. समय के साथ अक्षय कुमार ने खुद को इंडस्ट्री का एक प्रमुख और सबसे भरोसेमंद अभिनेता साबित किया है, जिन्होंने विभिन्न शैलियों में हिट फिल्में दी हैं.

    ये भी पढ़ेंः 'अगले 5 सालों में दिल्ली में बेरोजगारी खत्म कर देंगे', अरविंद केजरीवाल ने बताया इसे कैसे करेंगे

    भारत