इस हॉस्टल पर गिरा Air India का विमान, इमारत में फंसा फ्लाइट का पिछला हिस्सा, 50-60 इंटर्न डॉक्टर अंदर थे मौजूद

    गुजरात की राजधानी अहमदाबाद गुरुवार दोपहर एक भीषण विमान हादसे का गवाह बनी, जब एयर इंडिया की लंदन जाने वाली फ्लाइट AI-171 टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद डॉक्टरों के हॉस्टल से जा टकराई.

    Ahmedabad Air India Plane Crash on the resident doctors bj hostel
    Image Source: ANI

    Ahmedabad Air India Plane Crash: गुजरात की राजधानी अहमदाबाद गुरुवार दोपहर एक भीषण विमान हादसे का गवाह बनी, जब एयर इंडिया की लंदन जाने वाली फ्लाइट AI-171 टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद डॉक्टरों के हॉस्टल से जा टकराई. हादसा अहमदाबाद एयरपोर्ट से सटे बीजे मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स हॉस्टल में लंच के समय हुआ, जब वहां लगभग 50-60 इंटर्न डॉक्टर मौजूद थे. बताया जा रहा है कि उस वक्त इमारत में मौजूद कई लोग भी इससे हताहत हुए हैं. प्लेन का अगला हिस्सा हॉस्टल की बिल्डिंग से टकरा गया, जिससे हॉस्टल में भारी नुकसान हुआ और बिल्डिंग काले धुएं से ढंक गई. 

    घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. हादसे के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि विमान का पिछला हिस्सा (टेल) मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स हॉस्टल के ऊपर फंसा हुआ है. इस बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान में कुल 242 लोग सवार थे. 230 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य थे. यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई, और 7 पुर्तगाली नागरिक थे.

    एअर इंडिया के चेयरमैन का बयान

    एअर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने एक बयान में कहा, ‘आज अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट AI-171 की दुखद दुर्घटना की पुष्टि करते हुए मुझे गहरा दुख हो रहा है. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हम राहत कार्यों में लगे सभी एजेंसियों की मदद कर रहे हैं और हर संभव सहायता उपलब्ध करा रहे हैं.’ एयर इंडिया ने प्रभावित यात्रियों और उनके परिजनों के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन और सपोर्ट सेंटर की व्यवस्था कर दी है.

    हेल्पलाइन नंबर जारी

    एअर इंडिया और केंद्र सरकार की ओर से इस संकट की घड़ी में यात्रियों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

    एअर इंडिया हेल्पलाइन: 1800 5691 444

    नागरिक उड्डयन मंत्रालय नियंत्रण कक्ष: 011-24610843 | 9650391859

    अहमदाबाद सिटी पुलिस आपातकालीन नंबर: 079-25620359

    एअर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि घायलों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है और सभी ज़रूरी राहत कार्य युद्धस्तर पर किए जा रहे हैं. अधिक जानकारी के लिए लोग Air India के X हैंडल और वेबसाइट airindia.com पर विज़िट कर सकते हैं.

    ये भी पढ़ें: Air India Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया, बोले- हादसे से बेहद दुखी हूं