Ahaan Pandey Rumoured Girlfriend Post: बॉलीवुड में इन दिनों एक नई चर्चा जोरों पर है, फिल्म ‘सैयारा’ और उसके नए स्टार अहान पांडे. रिलीज़ के सिर्फ चार दिन बाद ही फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है, और दर्शक इस नए चेहरे की एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे, लेकिन जो चीज़ सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है, वो है अहान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड श्रुति चौहान का एक इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट.
श्रुति का इमोशनल मैसेज
मॉडल और एक्ट्रेस श्रुति चौहान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म ‘सैयारा’ का एक सीन शेयर करते हुए एक दिल को छू लेने वाला मैसेज लिखा. उन्होंने लिखा, "इस लड़के ने अपनी पूरी ज़िंदगी इस एक सपने के पीछे लगा दी. अब स्टेज तुम्हारा है." यही नहीं, पोस्ट के आखिर में उन्होंने अपने प्यार का इज़हार करते हुए कहा, "आई लव यू। मुझे तुम पर गर्व है। मैं रो रही हूं, चिल्ला रही हूं, और प्रार्थना कर रही हूं कि तुम्हें आगे भी बहुत कुछ हासिल हो. दुनिया ने अब देख लिया कि तुम क्या कर सकते हो." इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी और अहान-श्रुति की केमिस्ट्री को लेकर कयास भी तेज़ हो गए हैं.

कौन हैं श्रुति चौहान?
श्रुति चौहान मूल रूप से जयपुर की रहने वाली हैं. वो पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं. उन्होंने रणवीर सिंह-अलिया भट्ट स्टारर ‘गली बॉय’ में छोटा रोल (माया) किया. इसके अलावा जुबिन नौटियाल के पॉपुलर म्यूजिक वीडियो ‘हद से’ में भी अभिनय किया. हालांकि, अब तक अहान और श्रुति ने अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, मगर इस पोस्ट ने दोनों के बीच की नजदीकियों पर मुहर ज़रूर लगा दी है.
‘सैयारा’ से बॉलीवुड में लॉन्च हुए अहान पांडे
सैयारा के जरिए अहान पांडे ने बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की है. इस फिल्म को रोमांटिक ड्रामा के माहिर मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. नई स्टारकास्ट और दिल छू लेने वाली कहानी की वजह से यह फिल्म तेजी से यंग जनरेशन में लोकप्रिय हो रही है.
ये भी पढें- संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तैयार है सरकार, लोकसभा में 16 और राज्यसभा में 9 घंटे होगी बहस