Agra encounter: आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई ज्वेलरी शोरूम लूट और कारोबारी की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. चार दिन की कड़ी मेहनत और सूचना तंत्र के सक्रिय होने के बाद आखिरकार पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी अमन कुमार को मुठभेड़ में ढेर कर दिया, जबकि उसका भाई सुमित कुमार पकड़ा गया है. तीसरा आरोपी फारुख अब भी फरार है.
गोली मारकर की थी दुकान के मालिक की हत्या
इस वारदात ने पूरे आगरा शहर को झकझोर कर रख दिया था. बालाजी ज्वेलर्स के शोरूम में तीन बदमाश घुसे और महज कुछ ही मिनटों में 10 लाख रुपये से अधिक के गहने लूट लिए. जब दुकान के मालिक योगेश चौधरी ने साहस दिखाते हुए विरोध किया, तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. घायल योगेश की मौके पर ही मौत हो गई. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी.
दोनों भाइयों ने मिलकर रची थी साजिश
पुलिस कमिश्नर ने गंभीरता को देखते हुए 10 विशेष टीमों का गठन किया. जांच में पता चला कि हमले की साजिश अमन और उसके भाई सुमित ने मिलकर रची थी, और अपने दोस्त फारुख को पैसों का लालच देकर साथ जोड़ा था. वारदात में जिस बाइक का इस्तेमाल हुआ, वह सुमित के दोस्त हेमंत से ली गई थी, जिस पर नंबर प्लेट नहीं थी.
जवाबी कार्रवाई में मारा गया अमन
सोमवार रात को पुलिस को इनपुट मिला कि अमन और सुमित किसी और बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं. चेकिंग के दौरान पुलिस ने दोनों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन अमन ने एक दरोगा की पिस्टल छीन ली और फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में अमन गोली लगने से घायल हो गया और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं एक सिपाही भी घायल हुआ है.
आर्थिक तंगी के चलते उठाया ये कदम
पुलिस को मुठभेड़ स्थल से लूटा हुआ माल, एक तमंचा, कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद हुई है. सुमित की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उसने बताया कि वे आर्थिक तंगी और कर्ज से जूझ रहे थे, जिसके चलते यह कदम उठाया.
फरार आरोपी पर 50 हजार का इनाम
फिलहाल फरार आरोपी फारुख की तलाश जारी है, और उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. वहीं, मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की गई है.
ये भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा फैसला, सभी 75 जिलों में शुरू होगी ये योजना, जानिए किसे मिलेगा लाभ