सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आज सब कुछ कहना, बोलना, दिखाना आसान हो गया है. यही इसकी ताकत भी है और कई बार कमजोरी भी. एक चाचा गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाना और फिर भारतीय दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली की तरह हूंटिंग करने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
सोशल एक्स पर साझा इस वीडियो पर यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने तो कहा है, "ये विराट कोहली की नकल कर रहे हैं."
यह भी पढे़ं : नए साल में WhatsApp के रोमांचक फीचर— डबल-टैप रिएक्शन, सेल्फी स्टिकर समेत जानें क्या किया है अपडेट?
वायरल वीडियो में अग्रेशन देख लोगों ने लिए मजे
इस वीडियो में एक अंकल दूसरे अंकल की गेंद पर जोरदार शॉट मारकर गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाते दिख रहे हैं. गेंद के पार जाते ही वह बल्ले को पटककर विराट कोहली की तरह हूटिंग करने लगते हैं.
गेंदबाज अंकल भी उनको उसी तरह से हूट करने लगते हैं. उनका इस तरह का युवाओं की तरह अग्रेशन देखकर लोग जमकर वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं और मजे ले रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यूजर्स के फनी कमेंट देखकर आप भी हंस पड़ेंगे
इस वायरल वीडियो पर हो रहे कमेंट को देखकर आप भी हंस पड़ेंगे. यह वीडियो @VishalMalvi_ के हैंडल पर शेयर किया गया है. इस हैंडल की प्रोफाइल में इंजीनियर लिखा हुआ है. इस एक्स हैंडलर ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया है, "BCCI are you watching ? We have got the next IPL superstars" (बीसीसीआई क्या आप देख रहे हो? हम अगले IPL सुपरस्टार्स पा गए हैं).
इस वीडियो पर कई सारे कमेंट्स आए हैं. त्रिशा नाम की यूजर ने लिखा है, "विराट को कॉपी कर रहा है ये." दूसरी यूजर पुर्णिमा ने लिखा है, "रिटायर्ड प्रीमियर लीग." ये अन्य यूजर ने लिखा है, "ये चाचा को कोई ऑक्शन में ले लो."
एक यूजर ने लिखा है, "इतना कौन अग्रेशिव होता है. एक दूसरे यूजर ने लिखा है, "इनको क्रिकेट के साथ एक्टिंग भी आती है."
खबर लिखे जाने तक इस 15 सेकंड के वीडियो को 25.8 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
यह भी पढ़ें : 'यह कोई साधारण भवन नहीं', Indira Bhawan के उद्घाटन पर क्या बोले कांग्रेस नेता राहुल गांधी?