आम आदमी पार्टी (आप) की सांसद स्वाति मालीवाल पर हमला के मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. कुछ देर पहले ही दिल्ली पुलिस सीएम आावस पर पहुंची थी. इस बीच दिल्ली पुलिस ने मारपीट मामले में मुख्य आरोपी बिभव कुमार को सीएम आवास से गिरफ्तार कर लिया है. स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव पर मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाया है. स्वाति मालीवाल ने अब इस मामले में एफआईआर भी दर्ज करा दी है. एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही दिल्ली पुलिस लगातार इस मामले में बिभव कुमार की तलाश कर रही थी.
दिल्ली पुलिस को पहले से ही बिभव के सीएम हाउस में होने की सुचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस की टीम जिसमें एसएचओ सिविल लाइंस और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सीएम आवास पर पहुंचे थे. सूचना मिलने के बाद एक गाड़ी सीएम हाउस में पहुंची थी. दिल्ली पुलिस की टीम जब सीएम हाउस पर पहुंची तब वहां पर पहले से ही गेट खुले हुए थे. इस गाड़ी को गेट पर नहीं रोका गया और गाड़ी सीधा सीएम हाउस में चली गई. गाड़ी के लिए पहले से सीएम हाउस में मैसेज था. इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम सीधे सीएम हाउस में गई और फिर वहां से बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में पैर के पिछले हिस्से और दाहिने गाल पर चोट के निशान की बता कही गई है. मालीवाल की चिकित्सकीय जांच शुक्रवार को की गई थी. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उनके बाएं पैर के पिछले हिस्से में और दाहिनी आंख के नीचे गाल पर चोट के निशान हैं.''
ये भी पढ़े- स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में अधीर रंजन ने कहा, किसी को भी महिला पर हमला करने का अधिकार नहीं