मंत्रालयों के बटने के बाद मंत्रियों की प्रतिक्रिया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को किस मंत्री को कौन सा विभाग दिया जाएगा. इस पर बने संशय  को हटा दिया है. अब ऐसे में मंगलवार को सभी मंत्री अपने-अपने मंत्रालय का पदभार ग्रहण करने पहुंच रहे हैं.

    मंत्रालयों के बटने के बाद मंत्रियों की प्रतिक्रिया

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को किस मंत्री को कौन सा विभाग दिया जाएगा. इस पर बने संशय  को हटा दिया है. अब ऐसे में मंगलवार को सभी मंत्री अपने-अपने मंत्रालय का पदभार ग्रहण करने पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में विदेश मंत्री एस जय शंकर ने अपने विदेश मंत्रालय का कार्यभार एक बार फिर संभाला है.

    दूसरी बार बने विदेश मंत्री

    तीसरी बार पीएम बनने के साथ-साथ पीएम मोदी ने एक बार फिर अपने पूर्व मंत्रीयों पर विश्वास जताया है. कल हुई कैबिनेट बैठक में एक बार फिर एस. जयशंकर को विदेश मंत्रालय सौंपा गया. जिसके बाद आज यानी मंगलवार को मंत्रालय पहुंचे. इस दौरान उनकी प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

    अश्विनी वैष्णव ने संभाला कार्यभार

    वहीं अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार सुबह दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दूसरी बार रेल मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला. वैष्णव को रेल मंत्रालय के अलावा सूचना एवं प्रसारण मंत्री और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री का कार्यभार सौंपा गया है. केंद्रीय मंत्री का स्वागत मंत्रालय के कर्मचारियों ने किया, जो उनके कार्यालय की सीढ़ियों पर खड़े थे और उन्हें फूलों से बधाई दी.

    भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला. जुलाई 2021 में प्रकाश जावड़ेकर से कार्यभार संभालने के बाद पिछली मोदी सरकार में भी उन्होंने यही विभाग संभाला था. कार्यभार संभालने के बाद यादव ने कहा कि वह महत्वपूर्ण मंत्रालय की जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए पूरी तत्परता से काम करेंगे.

    भूपेंद्र यादव ने पीएम मोदी का किया आभार

     भूपेंद्र यादव संवाददाताओं से कहा, "मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे एक महत्वपूर्ण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है. मैं इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए पूरी तत्परता से काम करूंगा." उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने ग्लासगो सीओपी में दुनिया में पर्यावरण संकट के लिए एक बहुत बड़े एक्शन प्रोग्राम के रूप में मिशन लाइफ की शुरुआत की थी. आज सतत विकास और विचारशील उपभोग की मदद से पूरी दुनिया में मिशन लाइफ चल रहा है. 

    हमारी धरती को हरा-भरा रखने के लिए पीएम मोदी के 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान को पूरी जिम्मेदारी के साथ किया जाना चाहिए. पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में इस मंत्रालय द्वारा कई कदम उठाए गए हैं और हम पर्यावरण और विकास को एक साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं." मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पर्यावरण मंत्री के रूप में भूपेंद्र यादव अंतर्राष्ट्रीय जलवायु वार्ता में भारत की कोयले पर निर्भरता का मज़बूती से बचाव करने के लिए जाने जाते थे.

    यह भी पढ़े: Modi कैबीनेट की पहली बैठक के बाद बांटे गए मंत्रियों के विभाग, देंखे पूरी लिस्ट

    भारत