अफगान के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, एक ही ओवर में जड़ दिए 45 रन! जानें कैसा किया ये कमाल

    क्रिकेट का खेल अनिश्चितताओं से भरा होता है, लेकिन जब एक खिलाड़ी अपने बल पर पूरी गेंदबाज़ी को तहस-नहस कर दे, तो वह क्षण इतिहास बन जाता है. इंग्लैंड में खेले जा रहे ECS T10 टूर्नामेंट में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ उस्मान गनी ने एक ओवर में 45 रन बनाकर विश्व क्रिकेट को हैरत में डाल दिया.

    afghanistan player usman breaks record made  45 runs in just one over know how
    Image Source: Social Media

    क्रिकेट का खेल अनिश्चितताओं से भरा होता है, लेकिन जब एक खिलाड़ी अपने बल पर पूरी गेंदबाज़ी को तहस-नहस कर दे, तो वह क्षण इतिहास बन जाता है. इंग्लैंड में खेले जा रहे ECS T10 टूर्नामेंट में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ उस्मान गनी ने एक ओवर में 45 रन बनाकर विश्व क्रिकेट को हैरत में डाल दिया. यह प्रदर्शन सिर्फ रिकॉर्ड नहीं बना गया, बल्कि गनी के नाम को भी वैश्विक क्रिकेट में फिर से चर्चा में ला खड़ा किया.

    1 अगस्त को ECS T10 England के मुकाबले में लंदन काउंटी क्रिकेट क्लब और गिल्डफोर्ड की टीमें आमने-सामने थीं. लंदन की ओर से ओपनिंग करने उतरे उस्मान गनी ने गेंदबाज विल एर्नी के एक ओवर को ऐसा निशाना बनाया, जैसा प्रोफेशनल क्रिकेट में आज तक किसी ने नहीं किया था.

    • इस ओवर में हुआ कुछ यूं:
    • 1st गेंद: 6 (नो बॉल)
    • फ्री हिट: 6
    • अगली गेंद: 4 (वाइड चौका)
    • अगली गेंद: 6
    • फिर: 4 (नो बॉल चौका)
    • इसके बाद: 6, 0, 6, 4 कुल रन – 45, जिनमें से 42 रन उस्मान गनी ने अपने बलबूते पर बनाए और 3 रन एक्स्ट्रा थे.

    गनी की पारी विस्फोटक और अद्भुत


    उस्मान गनी की यह पारी सिर्फ उस एक ओवर तक सीमित नहीं रही. उन्होंने पूरे मैच में अपना आक्रामक रुख बरकरार रखा और महज 43 गेंदों पर नाबाद 153 रन जड़ दिए. इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 17 गगनचुंबी छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 355.81 रहा, जो T10 जैसे फॉर्मेट में भी विस्मयकारी माना जाता है. उनके साथ ओपनिंग करने उतरे ईस्माइल बहरामी ने भी 19 गेंदों में 61 रन बनाए. दोनों की जबरदस्त साझेदारी ने लंदन काउंटी को 10 ओवर में 226/0 तक पहुंचा दिया – T10 क्रिकेट के लिहाज़ से यह एक विशाल स्कोर था.

    गिल्डफोर्ड की पारी  संघर्ष और हार


    जब लक्ष्य इतना बड़ा हो, तो दबाव बल्लेबाज़ों के चेहरे पर साफ झलकता है. गिल्डफोर्ड की टीम का यही हाल रहा. वे सिर्फ 155 रन ही बना सके और मुकाबला 71 रन से गंवा बैठे. उनके किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं लगाया, और गेंदबाज़ी की तो बात ही छोड़िए.
    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर और विवादों में गनी


    29 वर्षीय उस्मान गनी अफगानिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं. उन्होंने 17 वनडे और 35 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया है. 2014 में डेब्यू करने वाले गनी ने 2023 में क्रिकेट से दूरी बना ली थी. वजह? उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे.

    गनी का आरोप था कि चयन में ईमानदारी नहीं है और कुछ गुटबाजी ने योग्य खिलाड़ियों को बाहर कर रखा है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि वह तभी लौटेंगे जब बोर्ड की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी और चयन समिति निष्पक्ष होगी.
    क्या फिर लौटेगा गनी? एक ओवर में 45 रन बनाना किसी आम बल्लेबाज का कारनामा नहीं हो सकता. उस्मान गनी ने यह दिखा दिया है कि उनमें अभी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमाल दिखाने की क्षमता है. सवाल यह है कि क्या अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनके आरोपों का समाधान करेगा, या यह प्रतिभा सिर्फ घरेलू और लीग क्रिकेट तक ही सीमित रह जाएगी?

    यह भी पढ़ें: कपिल देव की राह पर मोहम्मद सिराज! 34 सालों बाद किया ये कारनामा, इंग्लैंड टीम पर बरपाया कहर