Admiral Dinesh K Tripathi
नई दिल्ली: भारतीय नौसेना (Indian Navy) को उसका 26वां नेवी चीफ मिल गया है. एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी (Dinesh Kumar Tripathi) ने इसका चार्ज लिया. इससे पहले वो नेवी के उप प्रमुख के रूप में कार्यरत थे.
30 अप्रैल को वॉर एक्सपर्ट एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी (Expert Admiral Dinesh Kumar Tripathi) ने नौसेना के 26वें चीफ का प्रभार संभाला. उससे पहले इस पद पर आर हरि कुमार (R. Hari Kumar) थे, जिन्होंने 4 दशक की शानदार करियर के बाद रिटायरमेंट ली. दिनेश कुमार त्रिपाठी ने पद संभालने से पहले राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की और इसके बाद इनको दिल्ली के साउथ ब्लॉक में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
30 साल का रहा है लंबा करियर
दिनेश कुमार त्रिपाठी का जन्म 15 मई 1964 मे हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई मध्य प्रदेश के रीवा में एक सैनिक स्कूल में हुई थी. इन्होंने गोवा के नेवल वॉर कॉलेज और अमेरिका के नेवल वॉर कॉलेज में भी पढ़ाई की है. इनका 30 साल का लंबा करियर रहा है. त्रिपाठी ने भारतीय नौसेना के विनाश, किर्च और त्रिशून की कमान भी संभाली है.
नौसेना पदक से हो चुके हैं सम्मानित
बता दें दिनेश कुमार त्रिपाठी इससे पहले नौसेना उप प्रमुख का पद संभाला था. इससे पहले ये पश्चिमी नौसेन्य कमान के फ्लैट ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ भी रह चुके हैं. ईस्टर्न फ्लीट के फ्लैट ऑफिसर कमांडिंग भी रह चुके हैं. त्रिपाठी को विशिष्ठ सेवा पदक एवीएसएम और नौसेना पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: तेलंगाना में गरजे PM Modi, OBC मुद्दे पर कांग्रेस और BRS को घेरा