अनिल कपूर, गोविंदा समेत अभिनेताओं ने किया मतदान, कहा- 'घर से बाहर आएं और वोट करें'

    पांचवें चरण के लिए चल रहे लोकसभा चुनाव में सोमवार को मुंबई में मतदान शुरू होने के साथ ही विभिन्न उल्लेखनीय हस्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

    अनिल कपूर, गोविंदा समेत अभिनेताओं ने किया मतदान, कहा- 'घर से बाहर आएं और वोट करें'
    Anil Kapoor | internet

    मुंबई : पांचवें चरण के लिए चल रहे लोकसभा चुनाव में सोमवार को मुंबई में मतदान शुरू होने के साथ ही विभिन्न उल्लेखनीय हस्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अन्य लोगों की तरह, अनुभवी अभिनेता अनिल कपूर भी बाहर निकले और शहर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

    अनिल कपूर ने किया मतदान

    #WATCH | Actor Anil Kapoor casts his vote for #LokSabhaElections2024 at a polling station in Mumbai. pic.twitter.com/xFISh5EkXP

    — ANI (@ANI) May 20, 2024

    अनुभवी अभिनेता अनिल कपूर भी बाहर निकले और शहर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद, अनिल कपूर ने सभी से अपनी मतदान शक्ति का उपयोग करने का आग्रह किया. अनिल ने एएनआई को बताया, "मैंने अपना वोट डाल दिया है. भारत के सभी नागरिकों को वोट करना चाहिए." इससे पहले सोमवार सुबह अक्षय कुमार, फरहान अख्तर, सुनील शेट्टी, कुणाल खेमू, नेहा धूपिया, महेश भट्ट और गोविंदा जैसे सितारों को वोट डालने के लिए अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचते देखा गया.

    यह भी पढ़े: Mumbai Lok Sabha Elections: एक्टर्स में भी दिखा मतदान का उत्साह, जनता से की वोट डालने की अपील

     जुनैद और इरा ने डाला वोट

    आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता के बच्चे जुनैद और इरा वोट डालने के बाद खुशी-खुशी शटरबग्स के लिए पोज देते दिखे. अभिनेता की मां जीनत हुसैन को भी उम्र को मात देते हुए मतदान केंद्र पर देखा गया.

    अभिनेता  गोविंदा ने भी की लोगों से वोट डालने की अपील

    अभिनेता से नेता बने गोविंदा सोमवार सुबह मुंबई के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे और लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद गोविंदा ने मीडिया से बात करते हुए देश के नागरिकों को अहम संदेश दिया. उन्होंने बस इतना कहा, "घर से बाहर आएं और वोट करें."

    गीतकार गुलज़ार ने भी किया मतदान

    #WATCH | Mumbai: After casting his vote for the fifth phase of #LokSabhaElections2024 Lyricist Gulzar says "Our city is becoming beautiful and we have cast our vote for the development of our city..." pic.twitter.com/0FoP0pPXyj

    — ANI (@ANI) May 20, 2024

    गीतकार गुलज़ार ने भी किया मतदान कहते हैं, "हमारा शहर खूबसूरत हो रहा है और हमने अपने शहर के विकास के लिए अपना वोट दिया है..."

    अभिनेता अनुपम खेर ने लोगों से की वोट की अपील

    अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर बॉलीवुड की स्टार पावर में से एक थे, जिन्होंने सोमवार को चल रहे संसदीय चुनावों के पांचवें चरण के दौरान भारत की वित्तीय राजधानी में मतदान किया. 'कागज़ 2' अभिनेता ने चुनाव दिवस को "लोकतंत्र का त्योहार" बताया और नागरिकों से वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया. खेर ने एएनआई से कहा, "आज लोकतंत्र का त्योहार है और हमें बाहर आकर अगले पांच साल के लिए अपनी सरकार चुनने के लिए मतदान करना चाहिए."

     49 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी

    सोमवार को मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा, समापन समय तक लाइन में लगे लोगों को अभी भी मतदान करने की अनुमति है. ईसीआई के अनुसार, पांचवें चरण के मतदान में 4.69 करोड़ पुरुषों, 4.26 करोड़ महिलाओं और 5409 तीसरे लिंग के मतदाताओं सहित 8.95 करोड़ से अधिक मतदाता 695 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. पांचवें चरण में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में प्रमुख मुकाबले देखने को मिलेंगे.

    राहुल गांधी, बीजेपी नेता राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, राजीव प्रताप रूडी, पीयूष गोयल, उज्जवल निकम, करण भूषण सिंह, एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान, जेकेएनसी प्रमुख उमर अब्दुल्ला और राजद नेता रोहिणी आचार्य जैसे नेता चुनावी मैदान में हैं. सफलता चरण 5 में जिन आठ राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान होना है उनमें बिहार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. 49 लोकसभा सीटों में से 14 उत्तर प्रदेश से, 13 महाराष्ट्र से, 7 सीटें हैं. पश्चिम बंगाल से, बिहार से 5, झारखंड से 3, ओडिशा से 5, और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से एक-एक. मतदाताओं के लिए शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए, कुल 2,000 उड़न दस्ते, 2105 स्थैतिक निगरानी दल, 881 वीडियो निगरानी दल और 502 वीडियो देखने वाली टीमें 94,732 मतदान केंद्रों पर चौबीसों घंटे निगरानी रख रही हैं.

    यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: पांचवें फेज का चुनाव कल, 8 राज्यों की 49 लोकसभा सीटों पर होगी वोटिंग

    भारत