रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला को मिली जान से मारने की धमकी, इंस्टाग्राम पर भेजा गया खौफनाक मैसेज

    बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर पर गोली चलने की घटना के बाद अब खतरे की गूंज टीवी इंडस्ट्री तक भी पहुंच गई है. मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के पति और टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला को भी जान से मारने की धमकी दी गई है.

    Abhinav Shukla Got Death Threats from lawrence gang shared photos on instagram
    Image Source: Social Media

    बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर पर गोली चलने की घटना के बाद अब खतरे की गूंज टीवी इंडस्ट्री तक भी पहुंच गई है. मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के पति और टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा बताते हुए अभिनव को उसी तरह अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है, जैसा सलमान खान के केस में हुआ था.

    इंस्टाग्राम पर आया धमकी भरा मैसेज

    धमकी एक इंस्टाग्राम यूजर अंकुश गुप्ता के अकाउंट से भेजी गई, जिसमें लिखा गया “मैं लॉरेंस बिश्नोई का बंदा हूं… तेरे घर का पता मालूम है… जैसे सलमान खान के घर गोली मारी, वैसे ही तेरे घर पर भी AK47 से मारूंगा… तेरे घरवालों और होम गार्ड्स पर भी.” इतना ही नहीं, मैसेज में टीवी पर्सनालिटी आसिम रियाज का नाम भी जोड़ा गया है और चेतावनी दी गई कि “आसिम को गलत बोलने से पहले सोच लेना.”

    यह भी पढ़े:ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी करना अनुराग कश्यप को पड़ा भारी, इंदौर से दिल्ली तक विरोध की लहर

    कहां से शुरू हुआ मामला?

    दरअसल, विवाद की शुरुआत हुई थी एक फिटनेस-आधारित रियलिटी शो 'बैटलग्राउंड' की शूटिंग के दौरान, जब आसिम रियाज और अभिषेक मल्हान के बीच झगड़ा हो गया था. इस बीच रुबीना दिलैक ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आसिम उन पर भी भड़क गए। इसके बाद अभिनव ने सोशल मीडिया पर बिना नाम लिए तंज कसा, जिसमें उन्होंने "बुरे बर्ताव और दिमागी असंतुलन को खराब फिटनेस की निशानी" इस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर विवाद और तीखा हो गया, और अब यह धमकी तक आ पहुंचा है.

    अभिनव ने क्या कहा?

    अभिनव शुक्ला ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा “मुझे और मेरी फैमिली को जान से मारने की धमकी दी गई है. उन्होंने अपने पोस्ट में पंजाब पुलिस को टैग करते हुए बताया कि धमकी देने वाला व्यक्ति चंडीगढ़ या मोहाली से हो सकता है और उन्होंने तुरंत कानूनी कार्रवाई की मांग की है.