Aap Samuhik Upvas: आम आदमी पार्टी आज करेगी सामूहिक उपवास, जंतर-मंतर से होगी शुरुआत

    Aap Samuhik Upvas today: दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर आम आदमी पार्टी सामूहिक उपवास करने वाली है. आपको बता दें कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के मामले में यह उपवास जारी किया जा रहा है. ऐसे में न सिर्फ दिल्ली बल्की देशभर में उपवास का आयोजन होगा. पार्टी द्वारा व्हाट्सऐप नंबर पर तस्वीरें साझा करने की भी अपील की गई है.

    Aap Samuhik Upvas: आम आदमी पार्टी आज करेगी सामूहिक उपवास, जंतर-मंतर से होगी शुरुआत

    Aap Samuhik Upvas today

    नई दिल्लीः  सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी मामले में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक उपवास करने का फैसला लिया है. बता दें कि देशव्यापी सामूहिक उपवास का आरंभ सुबह 10 बजे से दिल्ली स्थित जंतर-मंतर से किया जाने वाला है. इसी के साथ पंजाब में शहीद भगत सिंह के गांव खटखड़कलां से करने वाले हैं.

    उपवास में होंगे शामिल

    इस उपवास में आप के विधायक, मंत्री, सांसद, पार्षद और पदाधिकारी जुटने वाले हैं. इसी क्रम में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली मंत्री गोपाल राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सीएम को षड्यंत्र और एजेंसियों का दुरुपयोग कर गिरफ्तार करवाया है.

    तस्वीरें भेजने की अपील

    पार्टी की ओर से व्हाट्सऐप नंबर जारी किया गया है. दिल्ली मंत्री गोपाल राय ने जानकारी देते हुए जनता से अपील करते हुए कहा कि देश और विदेश में जहां भी सीएम केजरीवाल के समर्थन में सामूहिक उपवास जारी रहेगा. उन सभी की तस्वीरें व्हाट्सएप नंबर 7290037700 पर भेजने की अपील की गई है. बता दें कि इस व्हाट्सऐप नंबर पर वह लोगों को अपनी तस्वीरें भेजने के लिए कहा गया है जो लोग इस उपवास में आप पार्टी का समर्थन कर रहे हैं. इस क्रम में जनता से तस्वीरें, नाम, डिटेल, लोकेशन और कार्यक्रम स्थल की मांग की गई है.

    यह भी पढ़े: 'PM Modi ने अपना स्टैंड साफ किया वे न्याय नहीं, अन्याय के साथ', कांग्रेस पर 'मुस्लिम लीग' टिप्पणी को लेकर बोले जयराम रमेश