अमानतुल्लाह के घर छापे पर AAP नेता संजय सिंह बोले- SC की फटकार के बावजूद ED दुर्भावना से काम कर रही

    अमानतुल्लाह खान ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किए एक वीडियो में दावा किया कि ईडी के अधिकारी उन्हें गिरफ्तार करने के लिए ओखला स्थित उनके घर पहुंचे हैं.

    अमानतुल्लाह के घर छापे पर AAP नेता संजय सिंह बोले- SC की फटकार के बावजूद ED दुर्भावना से काम कर रही
    आप विधायक अमानतुल्लाह अपने घर ईडी के छापे दौरान एक्स पर वीडियो जारी वीडियो में बोलते हुए | Photo- @KhanAmanatullah के हैंडल से.

    नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने प्रवर्तन निदेशालय पर आरोप लगाया कि वह सुप्रीम कोर्ट द्वारा बार-बार फटकार लगाए जाने के बावजूद आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ दुर्भावना से जांच कर रहा है, जबकि ईडी अधिकारियों ने सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी के ओखला में विधायक के घर पर छापा मारा.

    इससे पहले अमानतुल्लाह खान ने सोमवार को यह भी दावा किया कि ईडी के अधिकारी उन्हें गिरफ्तार करने के लिए ओखला स्थित उनके घर पहुंचे हैं.

    यह भी पढे़ें : फिल्म निर्माता सुनील बोहरा और लेखक अखिलेश जायसवाल ने नई वेब सीरीज 'बेगूसराय के बादशाह' की घोषणा की

    मामले में 6 साल की जांच के बावजूद केस को बंद नहीं किया जा रहा : संजय सिंह

    सांसद संजय सिंह ने कहा, "भले ही ईडी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बार-बार फटकार लगाई जा रही हो, भले ही उन्हें बार-बार चेतावनी दी जा रही हो कि वे द्वेष के साथ जांच न करें और उनका एकमात्र उद्देश्य लोगों को जेल में रखना है. इसके बावजूद आज ईडी सुबह-सुबह आप के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर छापेमारी करने पहुंच गई. ऐसे समय में जब उनकी सास को कैंसर है और उनका ऑपरेशन हुआ है."

    सिंह ने यह भी बताया कि इसी मामले में छह साल की जांच के बावजूद सीबीआई ने अभी तक गिरफ्तारी नहीं की है, फिर भी ईडी केस बंद नहीं कर रही है.

    सिंह ने कहा, "अमानतुल्लाह खान के वकील ने ईडी को पत्र लिखकर समय मांगा है...सीबीआई ने 2016 में मामला दर्ज किया था. 6 साल की लंबी जांच के बाद सीबीआई ने कहा कि अमानतुल्लाह खान ने कोई रिश्वत नहीं ली. उन्होंने कोई आर्थिक अपराध नहीं किया. सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार भी नहीं किया...इसके बाद ईडी अपना केस बंद नहीं करती है."

    एजेंसी ने 2023 में अमानतुल्लाह के घर पर की थी छापेमारी

    उन्होंने आगे कहा, "2023 में इसने अमानतुल्लाह खान के घर पर छापेमारी की. ईडी ने अमानतुल्लाह खान को अपने दफ्तर में बुलाकर 13 घंटे पूछताछ की और आज 2016 के उसी मामले में, फिर ईडी उनके घर पहुंची है...,"

    अपने घर पर छापेमारी के बाद अमानतुल्लाह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "ईडी के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर पहुंचे हैं."

    अमानतुल्लाह ने वीडियो बनाकर एक्स पर डाला, मामले को बताया फर्जी

    खुद बनाए गए एक वीडियो में आप विधायक ने कहा कि जांच एजेंसी पिछले दो सालों से लगातार उन्हें परेशान कर रही है.

    खान ने कहा, "सुबह के 7 बजे हैं और ईडी सर्च वारंट के नाम पर मुझे गिरफ्तार करने आई है. मेरी सास को कैंसर है और वह इस समय मेरे घर पर हैं. मैंने उन्हें पत्र लिखा है और मैंने उनके हर नोटिस का जवाब भी दिया है. ये लोग पिछले 2 सालों से लगातार मुझे परेशान कर रहे हैं. उनका एकमात्र उद्देश्य हमारी पार्टी को तोड़ना है. हम झुकने वाले नहीं हैं और हम टूटने वाले नहीं हैं."

    "मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से हमें पहले अदालत में न्याय मिला था, इस बार भी न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा, "यह मामला पूरी तरह फर्जी है."

    यह भी पढे़ं : हरियाणा के मुख्यमंत्री ने जन आशीर्वाद रैली में भाग लिया, सरकार के विकास प्रयासों की सराहना की

    भारत