मुंबई : फिल्म निर्माता सुनील बोहरा और लेखक अखिलेश जायसवाल, जिन्होंने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में साथ काम किया था, अब 'बादशाह ऑफ बेगूसराय' नामक एक नई वेब सीरीज़ के लिए फिर से साथ आए हैं. निर्माताओं की टीम से मिली जानकारी के अनुसार, यह शो "बिहार के कच्चे और किरकिरे परिदृश्य" पर आधारित है.
'बादशाह ऑफ बेगूसराय' से दर्शक क्या उम्मीद कर सकते हैं, इस पर बोहरा ब्रदर्स के निर्माता सुनील बोहरा ने कहा, "गैंग्स ऑफ वासेपुर की याद दिलाने वाली दुनिया में लौटने का उत्साह स्पष्ट है, रोमांच और प्रत्याशा का एक समान मिश्रण इस सहयोग को आगे बढ़ा रहा है. टीम का लक्ष्य एक अभूतपूर्व और अविस्मरणीय अनुभव बनाना है, जो आपराधिक अंडरवर्ल्ड के सार को और भी अधिक तीव्रता से कैप्चर करता है."
शो का निर्माण कब होना है ?
लेखक-निर्देशक अखिलेश जायसवाल ने कहा, "मैं इस परिचित लेकिन निरंतर विकसित हो रहे क्षेत्र में वापस जाने के लिए बेहद उत्साहित हूँ. यह प्रोजेक्ट मुझे एक ऐसी दुनिया और एक ऐसे किरदार को तलाशने का मौका देता है जो अंधकारमय और गहराई से जुड़ा हुआ है, फिर भी जटिल और अनोखा है. इस कहानी की परतें गहराई और साज़िश से भरपूर हैं, जो इस यात्रा को चुनौतीपूर्ण और रोमांचक बनाती हैं." शो का निर्माण 2025 की शुरुआत में किया जाना है. यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब सुनील और अखिलेश की पिछली फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ हुई है. अनुराग कश्यप निर्देशित यह फिल्म एक गैंगस्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कोयला खनन माफिया से भिड़ जाता है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मनोज बाजपेयी, हुमा कुरैशी, ऋचा चड्डा और तिग्मांशु धूलिया जैसे कलाकारों से सजी 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की पहली किस्त 22 जून, 2012 को रिलीज़ हुई थी. कश्यप की इस बदला लेने वाली ड्रामा को आलोचकों से बहुत प्रशंसा मिली और यह बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रही.