आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. अब फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है. जैसा की सभी जानते हैं, बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इस साल एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. 'सितारे ज़मीन पर'. इस फिल्म को लेकर एक बड़ी और दिलचस्प जानकारी सामने आई है. इस बार आमिर खान सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि गाना भी गाते नजर आएंगे.
दो सालों से ले रहे सिंगिग की ट्रेनिंग
आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर मीडिया से बातचीत में बताया था कि वे पिछले दो सालों से सिंगिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं. उन्होंने इस मौके पर गाना भी सुनाया था, जिससे सब हैरान रह गए थे. अब खबर है कि वे अपनी इस नई फिल्म में एक गाना खुद अपनी आवाज में गाने वाले हैं.
यह भी पढ़े: 'घर में घुसकर मारेंगे', सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी; जानिए पुलिस ने क्या कहा
पहले भी गा चुके हैं आमिर
ये पहली बार नहीं है जब आमिर खान गाना गा रहे हैं. इससे पहले भी उन्होंने फिल्म ‘गुलाम’ में अलका याग्निक के साथ सुपरहिट गाना ‘आती क्या खंडाला’ गाया था, जो आज भी लोगों को याद है.
एक शराबी कोच और दिव्यांग खिलाड़ियों की टीम
‘सितारे ज़मीन पर’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. इसमें आमिर खान एक शराबी कोच का किरदार निभा रहे हैं, जो एक दिव्यांग खिलाड़ियों की टीम को पैरालंपिक में जीत दिलाने के लिए तैयार करता है. फिल्म की कहानी प्रेरणादायक और दिल को छू लेने वाली बताई जा रही है.
जेनेलिया देशमुख के साथ कर ली गाने की शूटिंग
हाल ही में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख ने मुंबई के मरोल इलाके में फिल्म के एक खास गाने की शूटिंग पूरी की है. ये शूटिंग पाँच दिनों तक चली. इस गाने का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है, जबकि इसके डांस स्टेप्स कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने तैयार किए हैं. सूत्रों का कहना है कि ये गाना बहुत ही प्यारा और खुशनुमा है. हालांकि अभी ये तय नहीं है कि ये गाना फिल्म की कहानी में शामिल होगा या फिर सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए जोड़ा जाएगा.