Vat Savitri Vrat 2024
हिंदू त्योहारों के प्रमुख त्योहारों में वट सावित्री का व्रत ( Vat Savitri Vrat 2024) भी है. आपको बता दें कि इस दिन सुहागिन महिलाएं वट वृक्ष की पूजा अर्चना करती है. साथ ही इस दिन महिलाए उपवास भी किया करती हैं. अगर आप भी इस साल 2024 में किस दिन त्योहार होगा इसका इंतजार कर रहे हैं? आपको बता दें कि जल्द ही आपका इंतजार खत्म होने वाला है.
इस रखा जाएगा व्रत
आपको बता दें कि वट सावित्री व्रत इस बार 6 जून 2024 को रखा जाना है. इस दिन महिलाओं द्वारा रखा गया व्रत उन्हें सौभाग्य वरदान प्राप्ति में काफी मदद करता है. आपको बता दें कि यह त्योहार उत्तर प्रदेश समेत, अन्य कई राज्य जैसे महाराष्ट्र, बिहार, मध्य प्रदेश और हिरायाणा में मनाया जाता है.
वट सावित्री व्रत शुभ मुहूर्त
इस बार 6 जून 2024 को यह त्योहार आने वाला है. इस दिन गुरुवार होगा. यह दिन और भी खास इसलिए होने वाला है क्योंकी इस दिन ज्येष्ठ अमावस्या है. इस दिन भगवान शनि देव की उत्पत्ति हुई थी. जिसके कारण इस दिन शनि जयंती के रुप में भी मनाया जाएगा.
यहां जानें पूजन विधि
इस दिन पर पूजा करने के लिए आपको जल्दी उठना होगा. सुबह जल्दी उठकर सन्नान आदि कार्य पूर्ण कर लीजिए. इसके बाद अपने घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित कीजिए. इस दिन पर वट वृक्ष की पूजा का खास महत्व माना जाता है. इस वृष के नीचे सत्वान और सावित्रि जी की मूर्ती को रखें. अब उस मूर्ती पर जल अर्पित कीजिए. अब इसके बाद एकत्रित पूजन सामाग्री को भी अर्पित करें. वृक्ष की सात बार परिक्रमा करते हुए यहां लाल कलावा बांध दें. फिर व्रत कथा को भी सुनें. इस दिन भगवान का अधिक से अधिक ध्यान कीजिए. इस तरह से इस दिन कीजिए पूजा.
यह भी पढ़े: Ekadanta Sankashti Chaturthi 2024: एकदंत संकष्टी चथुर्ती आज, जानें पूजन विधि और महत्व