Aaj Ka Rashifal 26 Aug 2024: बन रहा है शुभ योग, हो सकता है लाभ, जानें मीन से लेकर मेष तक का हाल

    Aaj Ka Rashifal 26 Aug 2024 In Hindi: आज का राशिफल आज सोमवार का दिन है. ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन है. इन 12 प्रत्येक राशियों का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों की चाल से ही राशिफल का आंकलन किया जाता है. सोमवार का दिन 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा. आइए जानते हैं मीन से लेकर मेष तक का हाल

    Aaj Ka Rashifal 26 Aug 2024:  बन रहा है शुभ योग, हो सकता है लाभ, जानें मीन से लेकर मेष तक का हाल
    Aaj Ka Rashifal 26 Aug 2024: बन रहा है शुभ योग, हो सकता है लाभ, जानें मीन से लेकर मेष तक का हाल- Photo: Social Media

    Aaj Ka Rashifal 26 Aug 2024 In Hindi

    मेष राशिः Aaj Ka Rashifal 26 Aug 2024 In Hindi

    पार्टनर के साथ आज अच्छा समय बिताने की कोशिश कीजिए. किसी भी लड़ाई, बहस को जल्द ही निपटा लेने की कोशिश कीजिए. परेशानी का सामना आपको करना पड़ सकता है. लेकिन सजग रहिए सब ठीक भी हो सकता है.

    वृषभ राशिः

    अपने और अपने बच्चों की सेहत का आज खास ख्याल रखें. संभव है कि आपके मानसिक स्वास्थ्यम  गड़बड़ हो सकती है. प्रेम और संतान के मामले में स्थिति अच्छी रहेगी. मान-सम्मान बढ़ सकता है.

    मिथुन राशिः Aaj Ka Rashifal 26 Aug 2024 In Hindi

    आज स्वास्थ्य गड़बड़ा सकता है. इसलिए लापरवाही मत बरतिएगा. खर्च की अधिकता रहेगी. जिससे मन काफी परेशान रहने वाला है. लेकिन यह खर्च व्यर्थ नहीं होगा शुभ कार्यों में ही खर्च होने वाला है.

    कर्क राशिः

    धन संबंधी समस्या दूर होने वाली है. आय के नए स्त्रोत्र बनने वाले हैं. आंख, कान, नाक और अपने गले का आज खास ख्याल रखें. प्रेम संतान पक्ष अच्छा है. व्यापार के दृष्टिकोण से उत्तम है आपका आज का दिन.

    सिंह राशिः Aaj Ka Rashifal 26 Aug 2024 In Hindi

    तंबाकू सेहत के लिए हानिकारक होता है. अगर आप सेवन करते हैं तो सावधान हो जाइए. व्यापार की स्थिति आज बहुत अच्छी है. कोर्ट और कचहेरी के मामले में आप विजय होन वाले हैं. काली जी को प्रणाम करते रहिए.

    कन्या राशिः

    स्वास्थ्य का ख्याल रखें. प्रेम और व्यापार के मामले में उत्तम होगा आपका दिन. आज भाग्य आपका साथ देने वाला है. रोजगार के नए मौके प्रशस्त होंगे आपके लिए. आज यात्रा का योग है. लेकिन यात्रा के दौरान सावधानी बरतनी होगी.

    तुला राशिः Aaj Ka Rashifal 26 Aug 2024 In Hindi

    संक्रमण से दूर रहे. संभवाना है कि आज नाक, कान, गले या फिर सर दर्द, आंखों में दर्द जैसी समस्या परेशान करें. इसलिए सावधान रहने की आपको आवश्यकता है. व्यापार की स्थिति उत्तम रहेगी.

    वृश्चिक राशिः 

    आय के नए स्त्रोत बनने वाले हैं. आज आपका पार्टनर आपका काफी सपोर्ट करने वाला है. स्वास्थ्य स्थिति अच्छी रहेगी. आज का दिन आपका अच्छा जाएगा. पीले रंग की वस्तु का दान आपके लिए आज और भी अधिक शुभ हो सकता है.

    धनु राशिः Aaj Ka Rashifal 26 Aug 2024 In Hindi

    शत्रु परास्त होंगे. आज आपने शत्रुओं से विजय पाने में आप कामियाब होने वाले हैं. अपने पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. संभव है कि आज काफी समय से रुका हुआ कार्य आपको पूर्ण हो जाए. बड़े और बुजुर्गों का आशिर्वाद आपको मिलने वाला है.

    मकर राशिः

    स्वास्थ्य स्थिति सुधरने वाली है. प्रेम और संतान के मामले में आज भाग्य आपका साथ दे रहा है. बच्चों का स्वास्थ्य भी सुधरेगा. काली जी को प्रणाण करते रहिए.

    कुंभ राशिः Aaj Ka Rashifal 26 Aug 2024 In Hindi

    आज आप भूमि या फिर वाहन की खरीदारी कर सकते हैं. मां के स्वास्थ्य में सुधार होने वाला है. संभव है कि आज आपके घर में किसी तरह का उत्सव हो. प्रेम और संतान साथ में व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी.

    मीन राशिः 
    आज आपको खुद के और अपने पार्टनर के स्वास्थ्य का खास ख्याल रखना होगा. चिकित्सक से भी मिलने की जरुरत आपको पड़ सकती है. ऐसी स्थिति पर डॉक्टरों को दिखाना सबसे उत्तम उपाय है. काली माता को प्रणाम करते रहिए.

    यह भी पढ़े: जन्माष्टमी पर ना तोड़ें तुलसी के पत्ते, निष्फल हो सकती है आपकी पूजा

    भारत