जन्माष्टमी पर ना तोड़ें तुलसी के पत्ते, निष्फल हो सकती है आपकी पूजा

    हर वर्ष भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाने वाला है. कृष्ण भक्तों में जन्माष्ट्मी को लेकर काफी उत्साह है. इस संबंध में तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं

    जन्माष्टमी पर ना तोड़ें तुलसी के पत्ते, निष्फल हो सकती है आपकी पूजा
    जन्माष्टमी पर ना तोड़ें तुलसी के पत्ते, निष्फल हो सकती है आपकी पूजा- Photo: Social Media

    Janmashtami 2024:

    हर वर्ष भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाने वाला है. कृष्ण भक्तों में जन्माष्ट्मी को लेकर काफी उत्साह है. इस संबंध में तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. इस बार 26 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाने वाली है. लेकिन कुछ नियम है कुछ जानकारियां है. जिसे जानना इसलिए भी जरूरी है क्योंकी कई बार पूजा करते समय ऐसी गलती कर बैठते हैं जिसका परिणाम विपरीत मिल सकता है. इसलिए इस जन्माष्टमी आपको इन बातों का ख्याल रखना होगा.

    इन गलतियों को करने से बचें

    भले ही हम पूजा पाठ करते हों लेकिन सावधानी से करने पर उसका लाभ दोगुना मिल सकता है. लेकिन भूलवश भी कोई गलती हो तो उसका प्रभाव नकारात्मक भी हो सकता है. इसलिए यह गलती न कीजिए. आज हम आपको इन्हीं गलतियों के बारे में जानकारी देने आए हैं. आइए जानते हैं कौन सी वो गलतियां हैं जिसे आपको पूजा के समय नहीं करना है.

    तुलसी बिना भोग अधूरा लेकिन?

    मान्यताएं है कि अगर आप बिना तुलसी के पत्ते के भगवान श्री कृष्ण को भोग लगा देते हैं तो वह अधूरा माना जाता है. अब जन्माष्टमी के दिन तुलसी के पत्तों का होना काफी आवश्यक है. ऐसे में आपको इसकी आवश्यकता पड़ सकती है. चूंकी 26 अगस्त को इस बार जन्माष्टमी मनाई जाएगी. इसलिए एक दिन पहले ही तुलसे के पत्तों को अपने घर ले आइए या फिर घर में लगे पौधे से उसे तोड़ लीजिए. क्योंकी जन्माष्टमी के दिन तुलसी के पत्तों को नहीं तोड़ना चाहिए. इस दिन ऐसा करना अशुभ माना जाता है.

    भूल से भी मत कीजिए शराब और मांस का सेवन

    इस दिन मांस, अंडे और शराब जैसी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. इस दिन पर इन सभी तीजों से आपको दूरी बना लेनी चाहिए. ऐसा ना करने पर भगवान कृष्ण आपसे नाराज भी हो सकते हैं. इसलिए इस बात का ख्याल आपको रखना होगा.

    गऊ माता को ना कीजिए परेशान

    अगर इस दिन आपको गऊ माता कहीं भी नजर आए तो उन्हें परेशान मत कीजिए. अगर आप इस दिन ऐसा करते हैं तो आपसे भगवान कृष्ण नाराज हो सकते हैं. इसलिए इस दिन गऊ माता को परेशान नहीं करना चाहिए.

    काले रंग के कपड़ों से बना लें दूरी

    अगर आपको काले रंग के कपड़े पहनना पसंद है तो इस दिन के लिए काले रंग के कपड़ों से दूरी बना लें. क्योंकी काले रंग के कपड़े जन्माष्टमी पहनना अशुभ माना जाता है.

    यह भी पढ़े: जन्माष्टमी पर याद से कीजिए तुलसी का इस्तेमाल, नहीं तो अधूरा माना जाएगा प्रसाद

    भारत