आगरा (उत्तर प्रदेश) : पुलिस पर हमला करने का आरोपी एक व्यक्ति आगरा के खेरागढ़ इलाके में मुठभेड़ में घायल हो गया, पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी है. उसके पास से तीन पिस्तौल बरामद किए गए हैं.
#WATCH | Agra, Uttar Pradesh: A Person accused of attacking the Police injured in an encounter in Agra's Kheragarh area.
— ANI (@ANI) September 14, 2024
DCP West, Agra, Sonam Kumar says, "... We had received information of persons firing illegal arms at the police. Acting on the information, during checking,… pic.twitter.com/SBorM6YdwV
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पश्चिम, आगरा, सोनम कुमार ने कहा, "14 सितंबर को पुलिस को एक व्यक्ति के बारे में सूचना मिली थी जिसने कुछ दिन पहले पुलिस पर गोली चलाई थी. चेकिंग के दौरान आरोपी ने पुलिस पर गोली चलाई. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें वह व्यक्ति घायल हो गया."
घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया
पुलिस ने बताया कि घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
डीसीपी कुमार ने बताया कि फायरिंग में शामिल आरोपियों की पहचान सत्यप्रकाश उर्फ सत्तू, नेत्रपाल उर्फ नीटू और विनोद के रूप में हुई है. डीसीपी कुमार ने बताया कि सत्यप्रकाश और नेत्रपाल पर 25000 रुपये का नकद इनाम था. उनके हथियार जब्त कर लिए गए हैं.
डीसीपी कुमार ने बताया कि घटनास्थल से तीन अवैध पिस्तौल, छह जिंदा कारतूस, तीन खाली कारतूस, तीन मिसफायर कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. आगे की जांच जारी है.
यह भी पढे़ं : सोनिया गांधी समेत कांग्रेस नेताओं ने सीताराम येचुरी को दी श्रद्धांजलि, JP नड्डा ने खास तरह से किया याद