Mainpuri Road Accident: मैनपुरी जिले में शनिवार को उस वक्त मातम पसर गया जब एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि जीटी रोड हाईवे पर एक घंटे तक यातायात ठप रहा और लोग सकते में आ गए. आगरा से जन्मदिन की खुशी मनाकर लौट रहा यह परिवार कभी नहीं जानता था कि यह उनकी आखिरी यात्रा साबित होगी/
बेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला ताल के पास तेज़ रफ्तार स्विफ्ट डिज़ायर कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर गई और सामने से आ रहे एक ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार चकनाचूर हो गई और उसमें सवार दीपक (36), उनकी पत्नी पूजा (34), बेटियां आशी (9) और आर्या (4), और बहन सुजाता (50) की मौके पर ही मौत हो गई.
जन्मदिन मनाकर लौट रहा था परिवार
यह परिवार मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के हरीपुर कैथोली गांव का रहने वाला था और आगरा से भतीजी काव्या चौहान का जन्मदिन मनाकर लौट रहा था. हादसे में दीपक की 11 वर्षीय बेटी आराध्या गंभीर रूप से घायल हो गई है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है.
एक और ज़िंदगी संघर्ष में
इस हादसे के केवल पांच मिनट बाद, घटनास्थल के पास ही एक पिकअप वैन डीसीएम में पीछे से घुस गई. पिकअप चला रहे एहसान गाड़ी में फंस गए और उन्हें स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया. गंभीर रूप से घायल एहसान को सीएचसी बेवर में भर्ती कराया गया है. वह अपने भाई यशपाल के साथ बिहार की ओर जा रहा था.
यह भी पढ़ें- Independence day 2025: पीएम मोदी ने देशवासियों से मांगे विचार, कहा -आपकी आवाज़ मेरे भाषण का हिस्सा बन सकती है