Viral खबर : लड़की ने DNA टेस्ट से पापा का वो राज जाना कि पैरेंट्स का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंचा

    मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की ने यह जानकारी रेडिट को दी है. उसने इस टेस्ट के जरिए अपनी विरासत का पता करना चाहती थी, ताकि वे अपने दूर के रिश्तेदारों से मिल सके.

    Viral खबर : लड़की ने DNA टेस्ट से पापा का वो राज जाना कि पैरेंट्स का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंचा
    एक दुखी लड़की की प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo- Freepik

    कुछ राज का छुपे रहना ही बेहतर होता है. अगर ये किसी तरह ये पता चल जाएं तो जिंदगी और रिश्ते दोनों मुश्किल में पड़ जाते हैं. एक लड़की ने ऐसा ही कुछ किया है. उसने बस यूं ही मजाक-मजाक में डीएनए टेस्ट करा लिया. वह इसके जरिए एक ऐसे रिश्ते तक पहुंची जिसे जानकर उसके होश उड़ गए. जब उसने अपनी मां से ये बात बताई तो उसके मम्मी-पापा का रिश्ता खतरे में पड़ गया. लड़की ने सोशल मीडिया पर इसकी खुद जानकारी दी है.

    यह खबर खूब वायरल हो रही है. लोग इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं. 

    यह भी पढे़ं : बंद होगी हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी, BJP ने क्यों कहा- आर्थिक ताकत बनते भारत के खिलाफ ली गई 'सुपारी'?

    लड़की पता चाहती थी कि उसके रिश्तेदार कहां रहते हैं

    लड़की ने सोशल मीडिया पर बताया है कि उसने बस उत्सुकता वश डीएनए टेस्ट कराया. लेकिन वह नहीं जानती थी कि इससे कुछ ऐसा पता चल जाएगा जो उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद कर देगा. 28 साल की इस लड़की ने बताया कि वह इस टेस्ट से जानना चाहती थी की उसके पूर्वज कौन हैं और वे क्या करते थे. वे किन देशों में रहे हैं और उसके दुनिया में कितने रिश्तेदार हैं. 

    हालांकि उसका यह टेस्ट उसकी जिंदगी के लिए जंजाल बन गया. इसके जरिए जिस रिश्ते तक वह पहुंची, चौंक गई और उसके मां-बाप का रिश्ता खतरे में पहुंच गया है.

    मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की ने यह जानकारी रेडिट को दी है. उसने बताया कि वह अपनी विरासत का पता करना चाहती थी, ताकि वे अपने दूर के रिश्तेदारों से मिल सके. उसका डीएनए टेस्ट एक महिला से मैच हुआ. उसे लगा कि वह उसकी मां की साइड की होंगी लेकिन वह उसकी सौतेली बहन निकली. यानि की उसके पिता से पैदा हुई एक और लड़की. उस लड़की ने उसे अपने पिता के तौर उसी के पिता का नाम लिया. यहां तक उसने बताया कि वह भी उसी शहर में पली-बढ़ी है जहां से की वह है. उसके बाद उसे पता चला कि लड़की की मां उसके पिता को जानती थी. उसने बताया कि उसके बच्चे के गर्भ के बारे में जानते हुए भी उसने इस रिश्ते निकलना सही समझा. 

    यह भी पढे़ं : यूक्रेन-रूस ने तेज किए हमले, क्यों डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले बढ़ा संघर्ष?

    मां को बताया तो पिता के साथ रिश्ता मुश्किल में पहुंचा

    लड़की ने पहले तो पिता से इसकी जानकारी ली. पहले तो वह इनकार किए बाद में इस बात को स्वीकारा. उन्होंने बताया कि वह उसकी मां से पहले रिश्ते में उस महिला के साथ थे. वह प्रेग्नेंट हुई थी, लेकिन उसने शादी नहीं की. पहले तो लड़की चुप रही लेकिन जब उससे नहीं रहा गया तो उसने ये बात अपनी मां से बताई. उसके बाद उसके पैरेंट्स का रिश्ता तलाक तक पहुंच गया है. 

    इस पोस्ट को पढ़ने वाले यूजर ने लिखा है, "उसने हंसता-खेलता परिवार बर्रबाद कर दिया."

    यह भी पढे़ं : Viral खबर : गेंद बाउंड्री के पार मारकर चाचा ने पटका बल्ला, विराट जैसी हूटिंग की, लोगों ने की मौज की बौछार

    भारत