मेरठ (उत्तर प्रदेश) : उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के जाकिर कॉलोनी इलाके में तीन मंजिला इमारत गिरने से 9 लोगों की जान चली गई. सूचना विभाग के अनुसार, मलबे में फंसे कुल 15 लोगों में से 14 लोगों को बाहर निकाल लिया गया, जिनमें से 9 की मौत शनिवार को हुई.
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने मेरठ की जाकिर कॉलोनी में अपने बचाव अभियान के तहत मलबे के नीचे किसी के दबे होने का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों का इस्तेमाल किया.
#WATCH | Uttar Pradesh | NDRF and SDRF teams are at the spot as the rescue operation continues in Zakir Colony of Meerut after a building collapsed here.
— ANI (@ANI) September 14, 2024
6 people are still trapped while 3 out of 8 rescued people have lost their lives: DM Deepak Meena pic.twitter.com/ZkHWuWPHxK
यह भी पढे़ं : अखिलेश ने कहा- सपा राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए J&K चुनाव लड़ रही है, जानें ये 3 शर्तें पूरा करना जरूरी
पहल 3 की मौत हुई, 6 मलबे में फंसे रहे
इससे पहले, मेरठ के जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीना ने कहा कि शनिवार को एक इमारत गिरने के बाद मलबे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग फंसे हुए हैं.
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें मौके पर मौजूद हैं और इलाके में बारिश के बीच बचाव अभियान जारी है.
इस समय उत्तर प्रदेश के 11 जिले बाढ़ की चपेट में
इस समय उत्तर प्रदेश के 11 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय की जानकारी के अनुसार, बाढ़ के कारण अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है.
यूपी के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एक्स पर पोस्ट के अनुसार, "मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की राहत राशि प्रदान की गई है. अब तक 30 पशुओं की हानि के संबंध में 30 प्रभावित लोगों को राहत राशि प्रदान की गई है. 3,056 घरों को नुकसान पहुंचा है. इस संबंध में राहत सहायता वितरित की गई है."
यह भी पढे़ं : आरजी कर रेप-हत्या मामले में ममता कोलकाता में धरना कर रहे डॉक्टरों से मिलीं, न्याय दिलाने की खाई कसम