लखनऊ (उत्तर प्रदेश) : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी 'राष्ट्रीय पार्टी' बनने के लिए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ रही है.
उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा है, जो पार्टी के चुनाव लड़ने का एक और कारण है.
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: On Samajwadi party contesting J&K elections, party MP Akhilesh Yadav says, "... SP is contesting elections in J&K because they are being held for the first time after the abrogation of Article 370. SP is contesting also because smaller states can… pic.twitter.com/Q3C8OG9ovf
— ANI (@ANI) September 14, 2024
यह भी पढे़ं : आरजी कर रेप-हत्या मामले में ममता कोलकाता में धरना कर रहे डॉक्टरों से मिलीं, न्याय दिलाने की खाई कसम
छोटे राज्य हमें राष्ट्रीय पार्टी बनाने में ज्यादा मदद कर सकते हैं : अखिलेश यादव
यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा, "सपा जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ रही है, क्योंकि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं. सपा इसलिए भी चुनाव लड़ रही है, क्योंकि छोटे राज्य इसे जल्दी ही राष्ट्रीय पार्टी बनाने में योगदान दे सकते हैं."
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव तीन चरणों में 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होंगे. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी. जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से 7 सीटें एससी और 9 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं.
जानें कैसे कोई पार्टी बनती राष्ट्रीय पार्टी
किसी राजनीतिक दल को राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता तभी मिलती है, जब वह चुनाव चिह्न (आरक्षण और आवंटन) आदेश, 1968 में उल्लिखित तीन शर्तों में से किसी एक को पूरा करता हो.
ये शर्तें हैं कि उसे लोकसभा या विधानसभा चुनावों में चार या अधिक राज्यों में डाले गए वोटों का कम से कम 6 प्रतिशत वोट मिलना चाहिए, और उसके पास कम से कम 4 लोकसभा सदस्य भी होने चाहिए; उसके पास कम से कम 2 प्रतिशत लोकसभा सीटें होनी चाहिए और कम से कम 3 राज्यों से उसके उम्मीदवार होने चाहिए; और कम से कम 4 राज्य उसे राज्य दल के रूप में मान्यता देते हों.
यह भी पढे़ं : 'नफ़रत की दुकान पर मोहब्बत की दुकान का बोर्ड लगाकर घूमते हैं', PM Modi का J&K में राहुल गांधी पर हमला
अखिलेश यादव ने हिंदी दिवस पर लोगों को दी शुभकामनाएं
उन्होंने आज हिंदी दिवस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं भी दीं.
उन्होंने कहा, "मैं आप सभी को हिंदी दिवस की बधाई देता हूं. हिंदी दिवस पर हमें भाषाओं के बारे में जानने की जरूरत है. हिंदी भाषा में वह बदलाव नहीं आया है जो होना चाहिए था. हमें भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देना चाहिए."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हिंदी दिवस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, "हिंदी दिवस पर सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं."
अमित शाह ने कहा- भारतीय भाषाओं को समृद्ध किए बगैर आगे नहीं बढ़ सकते
इससे पहले आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंदी दिवस पर लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा, "भारतीय भाषाएं हमारा गौरव और विरासत हैं और इन्हें समृद्ध किए बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते."
अमित शाह ने एक्स पर हिंदी में पोस्ट किया, "सभी भारतीय भाषाएं हमारा गौरव और विरासत हैं और इन्हें समृद्ध किए बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते. राजभाषा हिंदी का हर भारतीय भाषा से अटूट रिश्ता है. इस वर्ष हिंदी ने देश की राजभाषा के रूप में जनसंचार और राष्ट्रीय एकता के 75 वर्ष पूरे किए हैं. मुझे विश्वास है कि सभी भारतीय भाषाओं को साथ लेकर राजभाषा हिंदी विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में अपना योगदान देती रहेगी."
हिंदी दिवस प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिंदी को राष्ट्र की आधिकारिक भाषाओं में से एक के रूप में अपनाने के निर्णय की याद में मनाया जाता है.
यह भी पढे़ं : 'इस बार जम्मू कश्मीर का चुनाव 3 खानदानों, यहां के नौजवानों के बीच', PM Modi का डोडा में परिवारवाद पर हमला