400 रुपए रोज कमाने वाले को 114 करोड़ का आयकर नोटिस, नौकरी के बहाने डॉक्यूमेंट लेकर खोला फर्जी फर्म

    नौकरी लगवाने के बहाने ठगों ने फूल मियां से दस्तावेज लेकर दिल्ली में एक फर्जी फर्म खोल ली. उस फर्म से करीब 2.32 अरब रुपये का लेनदेन किया और करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी कर ली. इस बात की जानकारी फूल मियां को तब हुई जब दिल्ली इनकम टैक्स की ओर से उन्हें 2.32 अरब के लेनदेन करने का नोटिस मिला.

    400 rupees daily income tax notice to 114 crore fake firm opened with documents on the pretext of job
    400 रुपए रोज कमाने वाले को 114 करोड़ का आयकर नोटिस, नौकरी के बहाने डॉक्यूमेंट लेकर खोला फर्जी फर्म/Photo- Internet

    बरेली: अगर कोई शख्स आपसे नोकरी देने का नाम पर आपके डॉक्यूमेंट की मांग करे तो सावधान हो जाइए, कही ऐसा न हो कि आपके डॉक्यूमेंट का मिस यूज़ हो जाये. ताजा मामला बरेली में प्रकाश में आया जहां एक व्यक्ति के डॉक्यूमेंट से फर्जी फार्म बना ली. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब उसके पास 2 अरब 32 करोड़ का नोटिस आ गया. 

    नौकरी लगवाने के बहाने ठगों ने फूल मियां से दस्तावेज लेकर दिल्ली में एक फर्जी फर्म खोल ली. उस फर्म से करीब 2.32 अरब रुपये का लेनदेन किया और करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी कर ली. इस बात की जानकारी फूल मियां को तब हुई जब दिल्ली इनकम टैक्स की ओर से उन्हें 2.32 अरब के लेनदेन करने का नोटिस मिला. जब उन्होंने इस बारे में दस्तावेज लेने वालों से बात की तो वह धमकाने लगे.

    फूल मियां बीच-बीच में लुधियाना, पंजाब आदि जगहों पर जाते हैं

    किला के कंघी टोला निवासी फूल मियां ने बताया कि वह जरी का काम करते हैं, जब भी काम कम होता है तो वह बीच-बीच में लुधियाना, पंजाब आदि जगहों पर चले जाते हैं. वर्ष 2018 में उन्होंने मुहल्ले के ही गुड्डू सुंदर उर्फ उवैश से अपनी नौकरी लगवाने की बात कही, क्योंकि गुड्डू तीन-चार बार दुबई जा चुका था, इसलिए उस पर भरोसा था.

    नौकरी के नाम पर गुड्डू ने नन्हें उर्फ सुहैल व आसिफ खान से मिलवाया. इसके बाद दोनों ने नौकरी के नाम पर फूल मियां से उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो समेत कई दस्तावेज ले लिए. साथ ही आश्वासन दिया कि, जल्द ही नौकरी लग जाएगी. 

    पांच फरवरी को उनको इनकम टैक्स विभाग से एक नोटिस मिला

    इसी बीच कोविड शुरू हुआ तो फिर से टाल-मटौल करने लगे. मगर कहीं भी उनकी नौकरी नहीं लगी. आरोप है कि इसी वर्ष पांच फरवरी को उनके पास दिल्ली के इनकम टैक्स विभाग से एक नोटिस मिला. जिसमें कहा गया था कि उनकी कंपनी एचआइ क्लाउड इंपैक्स से 2.32 अरब रुपये का लेन देन किया गया है, जिसका करोड़ो रुपये का इनकम टैक्स बकाया है. यह नोटिस देखकर वह चौंक गए. 

    उन्होंने तुंरत इस बारे में गुड्डू व नन्हें से बात की तो उन्होंने कहा कि उसके दस्तावेजों पर एक कंपनी खोली और उसका पंजीकरण जीएसटी में करा दिया. पहले तो आरोपितों ने सब कुछ ठीक करने की बात कही, मगर जब ठीक नहीं हुआ और उन्होंने फिर से कहा तो आरोपित धमकी देने लगे. 

    ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने भारत-जर्मनी के बीच बढ़ते रक्षा सहयोग पर कहा- इससे हमें आतंकवाद से निपटने में मजबूती मिलेगी

    भारत