पीएम मोदी ने भारत-जर्मनी के बीच बढ़ते रक्षा सहयोग पर कहा- इससे हमें आतंकवाद से निपटने में मजबूती मिलेगी

    हैदराबाद हाउस में संयुक्त संवाददाता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "रक्षा और सुरक्षा क्षेत्रों में बढ़ता सहयोग हमारे गहरे आपसी विश्वास का प्रतीक है. वर्गीकृत सूचनाओं के आदान-प्रदान पर समझौता इस दिशा में एक नया कदम है."

    PM Modi on growing defense cooperation between India-Germany This will strengthen us in fighting terrorism
    पीएम मोदी ने भारत-जर्मनी के बीच बढ़ते रक्षा सहयोग पर कहा- इससे हमें आतंकवाद से निपटने में मजबूती मिलेगी/Photo- Internet

    नई दिल्ली: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा और सुरक्षा क्षेत्रों में भारत और जर्मनी के बीच बढ़ते सहयोग पर प्रकाश डाला, इसे उनके गहरे आपसी विश्वास का प्रतीक बताया.

    हैदराबाद हाउस में संयुक्त संवाददाता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "रक्षा और सुरक्षा क्षेत्रों में बढ़ता सहयोग हमारे गहरे आपसी विश्वास का प्रतीक है. वर्गीकृत सूचनाओं के आदान-प्रदान पर समझौता इस दिशा में एक नया कदम है."

    आतंकवाद से निपटने के हमारे संयुक्त प्रयासों को मजबूत करेगी

    उन्होंने कहा, "आज संपन्न पारस्परिक कानूनी सहायक संधि आतंकवाद और अलगाववादी तत्वों से निपटने के हमारे संयुक्त प्रयासों को मजबूत करेगी."

    इसके अलावा उन्होंने यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्षों पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि यह दोनों देशों के लिए चिंता का विषय है. पीएम मोदी ने कहा, "भारत का हमेशा से मानना ​​रहा है कि समस्याओं का समाधान युद्ध से नहीं हो सकता और भारत शांति बहाली के लिए हर संभव योगदान देने को तैयार है."

    दुनिया तनाव, संघर्ष और अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है

    पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, "दुनिया तनाव, संघर्ष और अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है. हिंद-प्रशांत क्षेत्र में कानून के शासन और नेविगेशन की स्वतंत्रता को लेकर गंभीर चिंताएं हैं."

    प्रधानमंत्री ने कहा, "ऐसे समय में, भारत और जर्मनी के बीच रणनीतिक साझेदारी एक मजबूत आधार बनकर उभरी है. यह लेन-देन संबंधी संबंध नहीं है, यह दो सक्षम और सशक्त लोकतंत्रों की परिवर्तनकारी साझेदारी है."

    मेरे तीसरे कार्यकाल की पहली आईजीसी बैठक संपन्न हुई है

    अपने संबोधन के दौरान, उन्होंने जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में 'दिल से' स्वागत किया, जो दो वर्षों में उनकी तीसरी बैठक थी. पीएम मोदी ने कहा, "मैं चांसलर स्कोल्ज़ और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में हार्दिक स्वागत करता हूं. मुझे खुशी है कि हमें पिछले 2 वर्षों में तीसरी बार भारत में आपका स्वागत करने का अवसर मिला है. मेरे तीसरे कार्यकाल की पहली आईजीसी बैठक अभी संपन्न हुई है. हम अभी सीईओ फोरम की बैठक से आ रहे हैं."

    उन्होंने कहा, "इसी समय, जर्मन नौसेना का जहाज गोवा में बंदरगाह पर दस्तक दे रहा है और खेल जगत भी पीछे नहीं है. हमारी हॉकी टीमों के बीच दोस्ताना मैच भी खेले जा रहे हैं. दोस्तों, चांसलर स्कोल्ज़ के नेतृत्व में हमारी साझेदारी को एक नई गति और दिशा मिली है."

    पीएम ने की जर्मनी भारत पर ध्यान देने की रणनीति की सराहना

    प्रधान मंत्री ने जर्मनी की भारत पर ध्यान केंद्रित करने की रणनीति की सराहना की, जो दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच साझेदारी को आधुनिक और उन्नत बनाने का एक व्यापक खाका है.

    उन्होंने कहा, "मैं जर्मनी की भारत पर फोकस रणनीति के लिए चांसलर स्कोल्ज़ को बधाई देता हूं. इसमें दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच व्यापक तरीके से साझेदारी को आधुनिक बनाने और बढ़ाने का खाका है."

    ये भी पढ़ें- प्रभावित इलाकों से 2.16 लाख लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया, चक्रवात दाना पर बोलीं ममता बनर्जी

    भारत