4 जून दूर नहीं मोदी सरकार की हैट्रीक बनने जा रही है, बाराबंकी में बोले PM Modi

    PM Modi in Barabanki: पीएम मोदी आज बाराबंकी में चुनावी रैली करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है. इसी के साथ जनसभा कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ऐलान करते हुए कहा कि 4 जून दूर नहीं जब मोदी सरकार की हैट्रिक बनने जा रही है.

    4 जून दूर नहीं मोदी सरकार की हैट्रीक बनने जा रही है, बाराबंकी में बोले PM Modi
    बापाबंकी में पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशानाः Photo: BJP Twitter Handle

    PM Modi in Barabanki 

    नई दिल्लीः पीएम मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने जनसभा कार्यक्रम में कहा कि 4 जून बहुत दूर नहीं है. आज पूरा देश और पूरी दुनिया जानती है कि मोदी सरकार की हैट्रिक बनने जा रही है. नई सरकार में मुझे गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए बहुत सारे बड़े फैसले लेने हैं. इसलिए मैं बाराबंकी और मोहनलालगंज के लोगों से आशीर्वाद मांगने आया हूं.

    #WATCH बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "...सपा-कांग्रेस वाले सरकार में आए तो रामलला को फिर से टेंट में भेज देंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे...योगी आदित्यनाथ से ट्यूशन लो कि बुलडोजर कहां चलाना है और कहां नहीं चलाना।" pic.twitter.com/3fgZwdJSPD

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2024

    इंडिया गठबंन पर पीएम मोदी ने साधा निशाना

    विपक्ष का इंडिया अलायंस पर पीएम मोदी ने जनसभा के दौरान निशाना साधते हुए कहा कि आज एक तरफ देश के हित के लिए भाजपा NDA गठबंधन समर्पित है तो वहीं दूसरी ओर देश में अस्थिरता पैदा करने के लिए इंडिया गठबंधन भी मैदान में है. पीएम ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, यह इंडी गठबंधन वाले ताश के पत्तो की तरह बिखरना शुरु हो गए हैं.

    समाजवादी के शहजादे ने नई बुआ की शरण ली है

    प्रधानमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अब एक नई बुआ की शरण ली है. उन्होंने कहा कि यहां जो बबुआ जी यानी समाजवादी शहजादे हैं, अब उन्होंने एक नई बुआ की शरण ली है. उनकी ये नई बुआ बंगाल में है. अब उनकी बंगाल वाली बुआ जी ने इंडी गठबंधन वालों को कहा है कि मैं आपको बाहर से सपोर्ट करूंगी. इंडी गठबंधन की एक और पार्टी ने दूसरी को कह दिया है कि खबरदार अगर हमारे खिलाफ पंजाब में बोला। पीएम पद को लेकर भी ये सब मुंगेरी लाल को भी पीछे छोड़ रहे हैं.

    ममता बनर्जी के सपोर्ट वाले बयान पर पीएम का वार

    दरअसल हालही में बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने विपक्ष की इंडिया गठबंधन को समर्थन देने का ऐलान किया था. बंगाल सीएम इंडिया गठबंधन को बाहर से समर्थन देने और किसी भी तरह का सहयोग करने के लिए तैयार हैं. वहीं सीएम ममता बनर्जी के इसी बयान को लेकर पीएम मोदी ने उनपर जनता को संबोधित करने के दौरान निशाना साधा है.

    यह भी पढ़े: BJP के सत्ता में आने के बाद क्या बदलेगा संविधान, अमित शाह बोले- निश्चित रूप से नहीं

    भारत