नारायणपुर (छत्तीसगढ़) : नारायणपुर जिला पुलिस के अनुसार, शनिवार को नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में घायल हुए भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के दो जवानों की मौत हो गई और नारायणपुर जिला पुलिस के दो जवान घायल हो गए.
इससे पहले आज छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने गश्ती टीम पर एक बड़ा IED ब्लास्ट किया.
IG बस्तर पी सुंदरराज के अनुसार, नक्सलियों ने ITBP की गश्ती टीम पर हमला किया और IED ब्लास्ट किया. ब्लास्ट के दौरान ITBP के दो जवान घायल हो गए.
इससे पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मुठभेड़ 38 नक्सली मारे गए
इससे पहले शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा पुलिस ने कहा कि दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा के पास अबूझमाड़ के जंगल में हाल ही में हुई मुठभेड़ में कम से कम 38 नक्सली मारे गए.
दंतेवाड़ा पुलिस की ओर से जारी बयान के अनुसार दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा के पास नेंदुर और थुलथुली गांव के जंगल में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 38 नक्सली मारे गए थे.
मारे गए नक्सलियों पर सामूहिक रूप से 2.62 करोड़ रुपये का नकद इनाम था. मुठभेड़ में मारे गए 38 नक्सलियों में से पुलिस ने 31 के शव बरामद कर लिए हैं. बयान में कहा गया है कि 29 नक्सलियों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं. बयान में कहा गया है कि मुठभेड़ में मारे गए सभी 38 नक्सलियों की पहचान कर ली गई है.
यह भी पढे़ं : झारखंड चुनाव में INDIA गठबंधन के बीच सीटें तय, JMM-कांग्रेस 81 में से 70 सीटों पर लड़ेंगी : हेमंत सोरेन