दक्षिण-पश्चिम चीन की वू नदी में रविवार को सवारी कर रही दो नावें अचानक पलट गईं. करीब 70 लोगों को ले जा रही इन नावों के हादसे में अब तक 50 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है, लेकिन 20 से अधिक लोग अब भी लापता हैं.
तेज तूफान के कारण हुआ हादसा
यह हादसा अचानक बदले मौसम की मार का नतीजा था. यांग्त्ज़ी नदी की सहायक वू नदी पर अचानक बारिश, तेज़ तूफान और ओलावृष्टि ने हालात इतने बिगाड़ दिए कि नावें पानी में डगमगाने लगीं और पलट गईं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तूफान के साथ ही घना कोहरा भी छा गया जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई.
कुछ लोगों ने तैरकर बचाई जान, कई लापता
कुछ लोगों ने गहरे पानी में तैरकर किसी तरह जान बचाई, लेकिन कई अन्य अब भी लापता हैं. बचावकर्मी रविवार की रात तक कियानक्सी क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य में जुटे रहे.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने जानकारी दी है कि रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है और लापता लोगों की तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही. हादसे के बाद से क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल है.
ये भी पढ़ें: जापान की सीमा में घुसा चीन का हेलीकॉप्टर, टोक्यो ने लड़ाकू विमान पीछे लगाकर खूब दौड़ाया