नई दिल्ली/रांची : झारखंड में आज आज पहले चरण के लिए 43 सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह 9 बजे तक राज्य में 13.04 फीसदी मतदान हुआ है. पोलिंग बूथों पर मतदातओं की भीड़ नजर आ रही है. साथ ही आज ही 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव और एक लोकसभा सीट वायनाड पर उपचुनाव हो रहा है. वायनाड में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को प्रमुख दावेदार माना जा रहा है.
इससे पहलरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और विपक्ष के नेता राहुल गांधी व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने वोटरों से बड़ी संख्या में मतदान की अपील की और दोनों दलों के नेताओं ने मतदाताओं को अपने-अपने मुद्दे बताए और उसके आधार पर मतदान की अपील की.
पीएम मोदी की अपील- पहले मतदान, फिर जलपान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, "झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें. इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!"
गृहमंत्री अमित शाह ने भ्रष्टाचार, घुसपैठ व तुष्टीकरण मुक्त राजनीति और विकसित झारखंड के लिए मतदान करने की अपील की है.
उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "झारखंड के पहले चरण में मतदान के लिए जा रहे सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे भ्रष्टाचार, घुसपैठ व तुष्टीकरण मुक्त और विकसित झारखंड के निर्माण के लिए रिकॉर्ड मतदान करें. झारखंड में जनजातीय अस्मिता की रक्षा, महिलाओं की सुरक्षा, युवाओं को रोजगार के लिए बढ़-चढ़कर वोट करें. आज रोटी-बेटी-माटी के लिए पहले मतदान करें, फिर जलपान करें."
राहुल की अपने अधिकारों की रक्षा और लोकतंत्र मजबूत करने की अपील
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "झारखंड के भाइयों-बहनों, आज आपके यहां पहले चरण की वोटिंग हो रही है. मैं आप सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अपने अधिकारों की रक्षा एवं संविधान और लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए अपना वोट अवश्य डालें."
उन्होंने आगे लिखा, "INDIA को दिया आपका हर वोट 7 गारंटियों के माध्यम से आपके जीवन में समृद्धि लाएगा, जल-जंगल-ज़मीन की रक्षा करेगा और सामाजिक न्याय को सशक्त करेगा."
खरगे ने जल, जंगल, जमीन, जनजातीय सभ्यता बचाने के लिए वोट करने को कहा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "झारखंड चुनाव के प्रथम चरण, वायनाड लोकसभा उपचुनाव व 10 राज्यों के 31 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए मतदान आज शुरू हो गया है. सभी मतदाताओं से आग्रह है कि वो लोकतंत्र व संविधान को मजबूत व सशक्त बनाने के लिए अपना बहुमूल्य वोट ज़रूर डालें."
"झारखंड की जनता को सभी के सामाजिक न्याय, समावेशी विकास व सुशासन एवं जल, जंगल, जमीन व जनजातीय सभ्यता के संरक्षण के लिए वोट देना है, विभाजनकारी ताक़तों को राज्य से दूर रखना है."
"EVM पर बटन दबाने से पहले आपको सोचना है कि हमें केवल जन-जन का जुड़ाव व भागीदारी सुनिश्चित करने वाली सरकार बनानी है, जनता को बांटने वाली गुमराह करने वाली व ध्रुवीकरण करने वाली सरकार नहीं बनानी है, तभी संविधान के मूल्यों को हम बचा पाएंगे. जो हमारे साथी पहली बार मतदान कर रहें हैं, उनका हम स्वागत व अभिनंदन करते हैं. सोच-समझकर अपने अधिकारों का निर्वाह करें. मतदान ज़रूर करें और दूसरों को भी प्रेरित करें."
JMM उम्मीदवार महुआ माजी ने कहा- रांची को बदलना चाहती हूं
झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है, रांची से झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार महुआ माजी ने कहा कि वह झारखंड राज्य की राजधानी को बदलना चाहती हैं.
महुआ माजी ने कहा, "मैं चाहती हूं कि विकास हो. रांची राजधानी की तरह नहीं दिखता और मैं इसे राजधानी में बदलना चाहती हूं...मुझे विभिन्न क्षेत्रों में काम करने का अनुभव है. मुझे महिला आयोग में काम करने का अनुभव है. मैंने दुनिया के विभिन्न स्थानों की यात्रा की है और इससे बहुत कुछ सीखा है."
उन्होंने आगे कहा कि एक बड़े विजन के साथ, वह राज्य और शहर के विकास में योगदान देना चाहती हैं.
उन्होंने कहा, "मैं लोगों की सेवा करना चाहती हूं. यहां तक कि रोजमर्रा की गतिविधियों में भी लोगों को उचित जल निकासी व्यवस्था के साथ स्वच्छ वातावरण में रहने में सक्षम होना चाहिए. मौजूदा सीएम हेमंत सोरेन ने यातायात की भीड़ को कम करने के लिए दर्जनों फ्लाईओवर बनाने का विजन बनाया है. हाल ही में एक आकर्षक परिवहन नगर बनाया गया है. हम मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, एमबीए कॉलेज, विश्वविद्यालय, साहित्य अकादमी, ललित कला अकादमी, संगीत नाट्य अकादमी, फिल्म सिटी विकसित करना चाहते हैं ताकि लोगों को सभी तरह की सुविधाएं मिल सकें. मैं रांची में आईटी सेक्टर भी लाना चाहती हूं."
आज राज्य की 43 सीटों पर हो रहा मतदान, 683 उम्मीदवार मैदान में
महुआ माजी रांची सीट से भाजपा के सीपी सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं, जो मौजूदा विधायक हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान बुधवार सुबह शुरू हुआ, जिसमें राज्य की 81 सीटों में से 43 सीटों पर मतदान हो रहा है.
झारखंड के पहले चरण के लिए मतदान सुबह करीब 7:00 बजे शुरू हुआ, जिसमें 15 जिलों के 43 निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. परिणाम 73 महिलाओं सहित 683 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
इससे पहले मतदान केंद्रों पर की गई मॉक वोटिंग
मतदान से पहले झारखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मॉक वोटिंग की गई. तस्वीरों में महिलाओं समेत मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं, जो वोट डालने के लिए इंतजार कर रहे थे. मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा. 31 निर्वाचन क्षेत्रों में फैले 950 संवेदनशील बूथों पर शाम चार बजे मतदान समाप्त होगा. व्यवस्था बनाए रखने और चुनावी प्रक्रिया की सुरक्षा के लिए रणनीतिक स्थानों पर सुरक्षा बलों की 200 से अधिक कंपनियों को तैनात किया गया है.
भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए का लक्ष्य झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन को सत्ता से बेदखल करना है. इस चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और कांग्रेस नेता अजय कुमार जैसे प्रमुख उम्मीदवार मैदान में हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में सरायकेला में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (भाजपा) और जमशेदपुर पूर्व में अजय कुमार (कांग्रेस) शामिल हैं. यहां उनका मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू से है.
जगन्नाथपुर में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी भाजपा की गीता कोड़ा कांग्रेस नेता सोना राम सिंकू के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने रांची से मौजूदा राज्यसभा सांसद महुआ माजी को उम्मीदवार बनाया है.
बाकी 38 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा. मतगणना 23 नवंबर को होगी.