Zeenat Aman की फिल्मी दुनिया थी रंगीन पर निजी जिंदगी रही ब्लैक एंड व्हाइट, जानें एक्ट्रेस की 13 अनसुनी बातें

Zeenat Aman Birthday अपने जमाने की हॉट एक्ट्रेस में शुमार बॉलीवुड की क्वीन जीनत अमान को उनके जन्मदिन (19 नवंबर) पर जमाना बधाई दे रहा है. जीनत अमान को जन्मदिन की बधाई देने वालों में सेलिब्रिटी तो शामिल हैं ही, साथ ही उनके प्रशंसक भी सोशल मीडिया पर बधाई संदेश भेज/पोस्ट कर रहे हैं.  19 नवंबर, 1951 को जन्मीं एक्ट्रेस जीनत अमान के बारे में यहां पर हम बता रहे हैं 13 अनसुनी बातें. 

पिता थे चर्चित स्क्रिप्ट राइटर

जीनत अमान के पिता का नाम अमानुल्लाह खान था और वे चर्चित स्क्रिप्ट राइटर थे. उन्होंने सहायक के तौर पर 'मुगल-ए-आजम' और 'पाकीजा 'जैसी ऐतिहासिक फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी थी. फिल्मी दुनिया में उन्हें अमान नाम से जाना जाता था. वह बतौर लेखक अपना नाम अमान लिखते थे. यह अलग बात है कि उनका असली नाम अमानुल्लाह खान था.

13 वर्ष की उम्र में खोया पिता को

जीनत अमान सिर्फ 13 वर्ष की थी, जब उनके पिता अमानुल्लाह खान का निधन हो गया. इसके बाद जीनत ने पिता का नाम अमान अपने नाम के आगे जोड़कर जीनत अमान कर लिया. इसके बाद वह जीनत से जीनत अमान हो गईं.

विदेश से की पढ़ाई

जीनत ने लॉस एंजिल्स में बढ़ाई की है. यह अलग बात है कि 18 वर्ष की उम्र में वह पढ़ाई बीच में ही छोड़कर हिंदुस्तान लौट आईं. बताया जाता है कि फिल्मी परिवार की वजह से ही जीनत अमान को बॉलीवुड बचपन से ही आकर्षित करता था.

1970 में मिस एशिया पैसिफिक बनीं

जीनत ने पहले मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. जिसमें वह दुर्भाग्य से रनरअप रहीं. इसके बाद 1970 में मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीतने में कामयाब रहीं. 

पहली फिल्म रही फ्लॉप

जीनत की पहली फिल्म ‘हलचल’ थी, जिसमें पहली बार ओपी रल्हन ने जीनत को मौका दिया था. फिल्म कुछ खास नहीं चली, लेकिन खूबसूरती के चलते वह लाइमलाइट में जरूर आ गईं. 

देव आनंद ने बनाया करियर

'हचलल' ही नहीं अगली फिल्म 'हंगामा' भी बुरी तरह फ्लॉप रही. इसके बाद जीनत ने वापस जर्मनी अपनी के पास लौटने का फैसला ले लिया. किस्मत पलटने वाली थी और देव आनंद साहब टकरा गए. उन्हें फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ में रोल ऑफर किया. 1971 में यह फिल्म रिलीज हुई और कामयाब रही. जीनत की गाड़ी भी चल पड़ी.

यादों की बरात ने बनाया स्टार

1972 में यादों की बरात फिल्म आई. इस फिल्म ने जीनत अमान को बॉलीवुड स्थापित कर दिया. इसके गाने आज भी लोकप्रिय हैं. इसमें धर्मेंद्र भी थे. 

जर्मनी रही थीं मां के साथ

ज़ीनत की मां ने जर्मन पुरुष से दूसरी शादी कर ली. उसका नाम हैज था और उसके बाद अपने साथ ज़ीनत को भी जर्मनी ले गईं. इस तरह जीनत को भी जर्मनी की नागरिकता मिल गई थी. 

संजय खान से किया था प्यार

ऐसा कहा जाता है कि एक्टर संजय खान और जीनत को अपनी फिल्म 'अब्दुल्ला' के सेट पर प्यार हो गया था. 

इमरान खान से अफेयर की चर्चा

यह भी बात सामने आई थी कि जीनत मशहूर क्रिकेटर इमरान खान के साथ रिलेशनशिप में थीं, हालांकि इसकी पुष्टि दोनों ओर से कभी नहीं की गई. इसके बाद ज़ीनत ने मज़हर से शादी की और इमरान ने जेमिमा गोल्डस्मिथ से शादी करने के बाद उनका रिश्ता खत्म हो गया. कहा जाता है कि मजहर खान के साथ 12 साल तक वह दर्द भरा रिश्ता जीतीं रहीं. पति अक्सर पीटता था. पिटाई के दौरान मजहर खान ने एक बार जीनत अमान का जबड़ा तक तोड़ दिया था.

सबसे ज्यादा कमाने वाली एक्ट्रेस

जीनत 1976-80 के बीच सबसे अधिक पैसा लेने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियों में से एक थीं. इस दौरान उन्होंने सभी नामी कलाकारों के साथ काम किया. 

राज कपूर ने दिया ग्लैमरस रोल

वहीं, जीनत अमान ने एक जली चेहरे वाली एक गांव की लड़की के रूप में कपड़े पहने और राज कपूर की फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' में काम किया. वर्ष 1985 में उन्होंने प्रसिद्ध अभिनेता मज़हर खान से शादी की, लेकिन शादी सफल नहीं हुई. उन्होंने पति पर पिटाई तक के आरोप लगाए. 

क्यों आई आंख में दिक्कत

एक्ट्रेस जीनत अमान के मुताबिक,  वह कई सालों से टोसिस (Ptosis) नाम की बीमारी से जूझ रही हैं. कुछ वर्ष पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर  लिखा था कि दाहिनी आंख के पास चोट लगने से वहां की मांसपेशियां डैमेज हो गईं. इसके बाद धीरे-धीरे दाएं आंख की पलकें नीचे गिरती गई. हालांकि, इससे उन्हें कुछ खास परेशानी नहीं होती है.