MBA पास खूबसूरत युवती का कारनामा जानकर उड़ जाएंगे होश, फ्रेंडशिप के बाद करती थी 'गंदा काम'

हरियाणा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. एक MBA पास युवती डेटिंग ऐप के द्वारा युवकों से दोस्ती करती है. फिर दोस्ती करने के बाद मिलने के बहाने बुलाती है और ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर ठगी कर जाती है. उस युवती के खिलाफ ऐसे कई सारे ठगी के मामले पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज किए गए हैं.

ठगी के मामले में पुलिस ने युवती को किया गिरफ्तार

DLF सेक्टर-29 थाने में दर्ज एक ऐसे ही मामले में जांच करते हुए पुलिस ने उस युवती को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ एवं जांच में पता चला है कि बीते 2 महीने में वह अपने अन्य 2 साथियों के साथ मिलकर इस तरह की 10 से अधिक वारदात को अंजाम दे चुकी है. इस वारदात में वह तकरीबन 30 लाख रुपए की ठगी कर चुकी है.

युवती ने ठगी की कई घटना को दिया अंजाम

दरअसल 10 अक्टूबर को DLF फेज-4 की रिजवुड एस्टेट सोसायटी में रहने वाले एक युवक ने DLF सेक्टर-29 थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसने बताया कि कुछ दिन से वह डेटिंग ऐप का प्रयोग कर रहा था. जिसके दौरान 1 अक्टूबर को साक्षी नामक युवती से परिचय हुआ. उसी दिन शाम तकरीबन 4-5 बजे युवती ने युवक के नंबर पर फोन किया और युवती ने उसी दिन मिलने की इच्छा जाहिर की. जिसके बाद रात करीब 10 बजे युवक अपनी कार में युवती को पिक करने सेक्टर-47 पहुंचा. दोनों ने शराब खरीदी और फिर युवक के घर आ गए. घर आकर दोनों शराब निकाली. इसी दौरान युवती ने युवक को फ्रिज से बर्फ लाने को कहा. इसके लिए युवक किचन में जाकर फ्रिज से बर्फ लाया. इसके बाद युवक शराब पीकर बेहोश हो गया.

युवती पर आरोप लगाते हुए युवक ने दर्ज किया केस

इसके बाद 3 अक्टूबर की सुबह जब युवक ने होश संभाला तो तब तक युवती उसका सामान लेकर गायब हो चुकी थी. इस घटना को लेकर युवक का कहना है कि युवती ने उसके ड्रिंक में कुछ मिला दिया था. युवक ने युवती पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह उसके घर से सोने की चेन, आईफोन, 10 हजार रुपए कैश, 3 डेबिट व क्रेडिट कार्ड चुरा ले गई. इन कार्ड से भी युवती ने 2 लाख 76 हजार रुपए निकाल लिए हैं.

युवती के पास से पुलिस ने बरामद किए कई कीमती सामान

इस संबंध में एसीपी ईस्ट डॉ़ कविता का कहना है कि युवती से पूछताछ एवं जांच के बाद सोने की चेन, 15 डेबिट व क्रेडिट कार्ड, 1 लाख 60 हजार 770 रुपए नकद, 2 लैपटॉप, 3 मोबाइल, 1 घड़ी व कार की चाबी बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि इस घटना में गुरुवार को युवती को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में यूपी गाजियाबाद निवासी सुशील एवं चावडी बाजार निवासी विशाल को भी अरेस्ट कर लिया है.