हर महीने 5000 रुपए की बचत से भी बन सकते हैं करोड़पति, जानिए निवेश का यह स्मार्ट फॉर्मूला

    आज के समय में बढ़ती महंगाई के बीच बचत करना आसान नहीं होता, लेकिन अगर सही रणनीति अपनाई जाए, तो छोटी-छोटी बचत से बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है.

    You can become a millionaire by saving Rs 5000 every month know this smart investment formula
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- FreePik

    आज के समय में बढ़ती महंगाई के बीच बचत करना आसान नहीं होता, लेकिन अगर सही रणनीति अपनाई जाए, तो छोटी-छोटी बचत से बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है. अगर आप हर महीने ₹5000 का निवेश करते हैं और निवेश की सही योजना बनाते हैं, तो भविष्य में करोड़पति बनने का सपना हकीकत बन सकता है.

    कैसे मिलेगा शानदार रिटर्न?

    नियमित निवेश के लिए SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) एक बेहतरीन विकल्प है. SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में पैसा लगाकर लॉन्ग-टर्म में शानदार रिटर्न पाया जा सकता है. औसतन 12% वार्षिक रिटर्न के हिसाब से:

    • अगर आप हर महीने ₹5000 निवेश करते हैं, तो 27 साल बाद आपके पास ₹1.08 करोड़ जमा हो जाएंगे.
    • इस दौरान आपकी कुल निवेश की गई राशि ₹16.2 लाख होगी, जबकि मुनाफे से ₹91.91 लाख की कमाई होगी.
    • यानी ₹5000 की छोटी बचत आपको करोड़पति बना सकती है!

    अगर हर महीने ₹10,000 निवेश करें?

    अगर आप थोड़ी और बचत कर हर महीने ₹10,000 निवेश करते हैं, तो:

    • सिर्फ 21 साल में ₹1.04 करोड़ का फंड बना सकते हैं.
    • आपकी कुल जमा राशि ₹25.2 लाख होगी, जबकि मुनाफा ₹79.10 लाख होगा.

    क्यों जरूरी है जल्दी निवेश शुरू करना?

    निवेश जितना जल्दी शुरू करेंगे, उतना ही पावर ऑफ कंपाउंडिंग का फायदा मिलेगा. कम उम्र से निवेश शुरू करने वाले लोगों को ज्यादा रिटर्न मिलता है. इसलिए अगर आप समय पर निवेश की आदत डालें, तो भविष्य में आर्थिक रूप से मजबूत बन सकते हैं.

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें.)

    ये भी पढ़ें- सांसदों की सैलरी में 24% का इजाफा, अब हर महिने मिलेंगे इतने लाख रुपए, डेली अलाउंस और पेंशन भी बढ़ा