WWDC Event 2025: फेक कॉल्स से मुक्ति, कई फीचर्स से लैस होगा नया IOS; जानें और क्या है अपडेट में खास

    WWDC 2025: ऐपल ने iOS 26 के साथ अपने यूजर इंटरफेस और फीचर्स में जबरदस्त बदलाव किए हैं, जो न सिर्फ दिखने में शानदार हैं बल्कि यूजर एक्सपीरियंस को भी नई ऊंचाई पर ले जाते हैं.

    WWDC Event 2025 New ios update know details here
    Image Source: Social Media

    WWDC 2025: ऐपल ने iOS 26 के साथ अपने यूजर इंटरफेस और फीचर्स में जबरदस्त बदलाव किए हैं, जो न सिर्फ दिखने में शानदार हैं बल्कि यूजर एक्सपीरियंस को भी नई ऊंचाई पर ले जाते हैं.

    ‘लिक्विड ग्लास’ लुक: अब iPhone दिखेगा और महसूस भी होगा अलग

    iOS 26 में ऐपल ने ‘लिक्विड ग्लास’ डिज़ाइन पेश किया है, जो अब तक का सबसे ज्यादा रिफ्लेक्टिव और इमर्सिव इंटरफेस है. ट्रांसलूसेंट आइकन्स, विजेट्स और आकर्षक टाइपोग्राफी इसे VisionOS से जोड़ते हैं, जिससे स्क्रीन पर ग्लास जैसा फील आता है. यह डिज़ाइन न केवल खूबसूरत है, बल्कि सिस्टम की परफॉर्मेंस को भी बेहतर बनाता है.

    अब बिना इंटरनेट के भी अनुवाद होगा संभव

    iOS 26 में एक ऑन-डिवाइस लाइव ट्रांसलेशन फीचर जोड़ा गया है, जो मैसेज, कॉल और फेसटाइम के दौरान रीयल-टाइम में अनुवाद कर सकता है — वो भी बिना इंटरनेट के. इसके साथ ही नया विजुअल इंटेलिजेंस टूल किसी भी स्क्रीनशॉट से ऑब्जेक्ट पहचान कर यूजर को तुरंत उपयोगी जानकारी देता है. ऐपल का फोकस इस बार ‘स्मार्ट और प्राइवेट’ एआई पर है.

    अनवांटेड कॉल्स? अब मिल गई पक्की सुरक्षा

    iOS 26 का कॉल स्क्रीनिंग फीचर अब अनचाही कॉल्स को फिल्टर करेगा. कोई अनजान कॉल आने पर, सिस्टम पहले कॉल का स्कैन करता है और बताएगा कि कॉल कितनी जरूरी है. अगर कॉलर अपने नाम और कॉल करने का कारण नहीं बताता, तो फोन तब तक रिंग भी नहीं करेगा. इसे ऐपल ने 'स्मार्ट कॉल मैनेजमेंट' का नाम दिया है.

    चैटिंग बनी और भी मजेदार

    अब iOS 26 के मेसेज ऐप में चैटिंग का अनुभव पूरी तरह बदल जाएगा. नए फीचर्स में पोल क्रिएशन, इमेज-बेस्ड चैट बैकग्राउंड और ग्रुप चैट्स में टाइपिंग इंडिकेटर शामिल हैं. ऐपल ने मेसेजिंग को अब ज्यादा इंटरेक्टिव और पर्सनलाइज्ड बनाने पर खास ध्यान दिया है.

    लॉक स्क्रीन और सफारी में नया विजुअल टच

    iOS 26 की लॉक स्क्रीन अब टाइम के फॉर्मेट को वॉलपेपर के साथ फ्लेक्सिबल तरीके से एडजस्ट करती है. नई टाइपोग्राफी इसे और अधिक आर्टिस्टिक लुक देती है. सफारी ब्राउज़र में अब एज-टू-एज व्यू के साथ स्क्रॉलिंग काफी स्मूथ हो गई है. सर्च और रिफ्रेश जैसे टूल्स अब ज्यादा आसानी से एक्सेस किए जा सकते हैं.

    कैमरा और फोटो ऐप्स का स्मार्ट अपग्रेड

    कैमरा ऐप अब बेहद सिंपल और क्लीन हो गया है, जिससे यूजर शूटिंग पर पूरी तरह फोकस कर सके. जरूरी कंट्रोल्स स्क्रीन के किनारे छिपा दिए गए हैं. फोटो ऐप में अब ब्राउज़िंग के लिए नए टैब्स लाइब्रेरी’ और ‘कलेक्शन’—जोड़े गए हैं. वहीं, नया मैप्स फीचर अब यूजर के ट्रैवल पैटर्न को समझकर खुद रूट सजेस्ट करेगा.

    AI फीचर्स के लिए चाहिए नया हार्डवेयर

    iOS 26 तो iPhone 11 और उसके बाद के सभी मॉडल्स के लिए उपलब्ध होगा, लेकिन कुछ एआई आधारित फीचर्स जैसे ऑन-डिवाइस ट्रांसलेशन और विजुअल इंटेलिजेंस के लिए नए चिपसेट और न्यूरल इंजन वाले डिवाइस जरूरी होंगे.

    कब मिलेगा अपडेट?

    iOS 26 का पब्लिक रोलआउट 2025 के अंत तक शुरू होगा. यह एक फ्री अपडेट होगा, लेकिन कुछ एडवांस फीचर्स केवल नए डिवाइस में ही पूरी तरह से काम करेंगे. ऐपल ने वादा किया है कि पुराने डिवाइसेज पर भी परफॉर्मेंस शानदार बनी रहेगी, लेकिन लेटेस्ट iPhone पर एक्सपीरियंस सबसे स्मूद और फ्यूचरिस्टिक होगा.

    यह भी पढ़ें: Starlink या Jio Fiber कौन सा कनेक्शन है आपके लिए बेस्ट? जानें कीमत