Viral Video : Flights में घुस नहीं पाती दुनिया की सबसे लंबी औरत, स्ट्रेचर पर लेटकर करती है यात्रा

    फ्लाइट में लेटकर जाने उनकी तकलीफ का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में साझा किया है.

    Viral Video : Flights में घुस नहीं पाती दुनिया की सबसे लंबी औरत, स्ट्रेचर पर लेटकर करती है यात्रा
    स्ट्रेचर पर लेटकर यात्रा करने के दौरान रूमेसा गेलगी के वीडियो से ग्रैब्ड फोटो | फोटो guinnessworldrecords के इंस्टाग्राम अकाउंट से.

    नई दिल्ली : दुनिया की सबसे लंबी औरत जिसे चलने-फिरने में रोज झेलनी पड़ती है मुश्किलें. उसे फ्लाइट में आने-जाने के लिए स्ट्रेचर पर लेटकर जाना पड़ता है. उसका नाम गिनीज बुक में दर्ज है. नाम है रूमेसा गेलगी. 

    फ्लाइट में लेटकर जाने उनकी तकलीफ का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में साझा किया है. रूमेसा को इसमें तुर्किश एयरलाइंस में सफर करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में वह स्ट्रेचर पर लेटकर फ्लाइट में बोर्डिंग के लिए ले जाई जा रही हैं.

    वीडियो वायरल, सोलियोसिस नाम की है बीमारी

    वायरल वीडियो में रूमेसा गेलगी अपनी इस समस्या के बारे में बता रही हैं. वह बताती हैं कि इस बीमारी में रीढ़ की हड्डी मुड़ जाती है. उन्होंने अपनी रीढ़ की हड्डी में 2 लंब रॉड और 30 स्क्रू होने की जानकारी दी, जो कि उन्हें झुकने और मुड़ने नहीं देता है. उन्होंने स्ट्रेचर पर लेटकर फ्लाइट में यात्रा को सबसे सुरक्षित बताया. वीडियो देखने पर लोगों ने एयरलाइंस की इस सुविधा की तारीफ की साथ ही कुछ लोग रूमेसा की जिंदगी से काफी प्रभावित हुए और प्रेरणा देने वाला बताया. कुछ लोगों ने रूमेसा गेलगी तो तुर्की का खजाना तक कह दिया.

    रूमेसा की लंबाई की वजह है यह बीमारी

    लोग भले ही उनकी लंबाई की तारीफ करते हों लेकिन उनकी यह लंबाई एक बीमारी की वजह से है, जिसका नाम है विवर सिंड्रोम. यह बीमारी एक दुर्लभ जेनेटिक म्यूटेशन के कारण होती है. 

    रूमेसा गेलगी जब पैदा हुई थीं तो वह सामान्य बच्चों से अलग काफी बड़े आकार की थीं. विवर सिंड्रोम से किसी भी बच्चे या शख्स का शरीर जन्म के समय या बचपन में असामान्य रूप से बढ़ने लगता है.

    यह भी पढे़ं : Assam mining accident : बचाव टीम ने खदान से एक शव बरामद किया, 8 फंसे हुए लोगों को ऐसे निकाल रही

    भारत