टीबी मुक्त भविष्य की ओर दिल्ली, जन भागीदारी के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिला पुरस्कार

    World TB Day: विश्व टीबी दिवस के अवसर पर दिल्ली सरकार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा “जन भागीदारी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन” के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. दरअसल 100 दिवसीय 'टीबी मुक्त भारत अभियान' में दिल्ली सरकार के शानदार सामुदायिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया. 

    टीबी मुक्त भविष्य की ओर दिल्ली, जन भागीदारी के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिला पुरस्कार

    World TB Day: विश्व टीबी दिवस के अवसर पर दिल्ली सरकार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा “जन भागीदारी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन” के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. दरअसल 100 दिवसीय 'टीबी मुक्त भारत अभियान' में दिल्ली सरकार के शानदार सामुदायिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया. 

    पुरस्कार से किया गया सम्मानित 

    माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन और माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह जी के नेतृत्व में दिल्ली स्वास्थ्य विभाग को भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा "जन भागीदारी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन" के लिए  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. विश्व टीबी दिवस के अवसर पर यह पुरस्कार दिल्ली की जनता और स्वास्थ्यकर्मियों के संयुक्त प्रयासों को सम्मान देने के लिए दिया गया, जिन्होंने टीबी उन्मूलन के राष्ट्रीय लक्ष्य को पूरा करने में अहम भूमिका निभाई. 

    स्वास्थ्य मंत्री ने किया आभार व्यक्त 

    इस मौके पर माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह जी ने स्वास्थ्यकर्मियों, वॉलंटियर्स और दिल्लीवासियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि  "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश टीबी उन्मूलन की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. ‘ट्रेस, टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट और टेक्नोलॉजी’ के मंत्र के साथ हम दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार मज़बूत कर रहे हैं और टीबी के खिलाफ जागरूकता और इलाज की योजनाओं पर काम कर रहे हैं. मेरा सभी से आग्रह है कि टीबी के लक्षणों और इलाज की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं और ‘टीबी मुक्त भारत’ के सपने को साकार करने में भागीदार बनें. ” 

    हर नागरिक को मिलेगी स्वास्थ्य सेवाएं 

    उन्होंने कहा कि  सरकार हर नागरिक तक बेहतर इलाज और स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. जन भागीदारी और मज़बूत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ दिल्ली 'राष्ट्रीय स्वास्थ्य लक्ष्यों' को पाने में अग्रणी भूमिका निभा रही है और एक स्वस्थ, टीबी मुक्त भविष्य की ओर आगे बढ़ रही है.