1 सेकेंड में 150 HD फिल्में होंगी डाउनलोड, इस देश ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे तेज़ इंटरनेट नेटवर्क

World's Fastest Internet Network: पड़ोसी देश चीन इंटरनेट की दुनिया में अद्भुत क्रांति लाने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि चीन ने एक ऐसा इंटरनेट नेटवर्क लॉन्च किया है जिसके जरिए 1 सेकेंड के अंदर 150 से ज्यादा फिल्में डाउनलोड की जा सकेंगी. माना जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट होगा. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, यह वर्तमान में उपलब्ध सबसे तेज़ इंटरनेट से 10 गुना तेज़ है. पोस्ट में बताया गया है कि इस इंटरनेट के जरिए 1.2 टेराबिट (टीबी) प्रति सेकेंड की दर से डेटा ट्रांसमिट किया जा सकता है. पहले यह अनुमान लगाया गया था कि चीन 2025 में यह इंटरनेट स्पीड हासिल कर पाएगा लेकिन सभी को आश्चर्यचकित करते हुए उसने यह उपलब्धि 2023 में ही हासिल कर ली है.

3000 वर्ग किलोमीटर में फैला नेटवर्क

जानकारी के मुताबिक, इस इंटरनेट नेटवर्क को सिंघुआ यूनिवर्सिटी, चाइना मोबाइल, हुआवेई टेक्नोलॉजीज और CNET कॉर्पोरेशन के संयुक्त प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च किया गया है. इस नेटवर्क का केबल लगभग 3000 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. फिलहाल इससे बीजिंग, वुहान और गुआंगज़ौ के लोगों को फायदा होगा. आपको बता दें कि दुनिया के ज्यादातर इंटरनेट नेटवर्क 100 गीगाबिट प्रति सेकेंड पर ही काम करते हैं. अमेरिका में भी इंटरनेट के हालिया अपग्रेड के बाद स्पीड 400 जीबी प्रति सेकेंड तक ही सीमित है, जो चीन के नए नेटवर्क से काफी पीछे है.

जूलाई में प्रोजेक्ट लाइव और सोमवार को लॉन्च

बीजिंग-वुहान-गुआंगज़ौ नेटवर्क महत्वाकांक्षी फ्यूचर इंटरनेट टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर (FITI) प्रोजेक्ट का पार्ट है, जो पिछले 10 वर्षों से चल रहा है. प्रोजेक्ट नेटवर्क जुलाई में लाइव हुआ और सोमवार को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया. नेटवर्क ने सभी परिचालन परीक्षण पास कर लिए हैं और विश्वसनीय प्रदर्शन प्रदर्शित किया है. 

हुआवेई टेक्नोलॉजीज के वाइस प्रेसिडेंट वांग लेई ने जानकारी दी कि इस नेटवर्क की वास्तविक स्पीड का अनुमान इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि यह "केवल एक सेकंड में 150 HD फिल्मों के बराबर डेटा ट्रांसफर करने में सक्षम है." इस बीच, चाइनीज एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग के FITI प्रोजेक्ट लीडर वू जियानपिंग ने बताया कि सुपरफास्ट लाइन "न केवल एक सफल ऑपरेशन" थी, बल्कि यह चीन को "और भी तेज इंटरनेट बनाने के लिए उन्नत तकनीक" देती है.