दिल्ली, भारत24 डिजिटल डेस्क: विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार दोपहर दो बजे से होगा. इसके आधे घंटे पहले टॉस उछाला जाएगा. ऐसे में फैंस के मन में एक सवाल उठ रहा है कि इस महामुकाबले के दौरान अगर अचानक बारिश हो जाए तो क्या होगा? अगर आपका भी ये सवाल है तो बता दें कि ऐसी परिस्थिति में विश्व कप फाइनल के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है. अगर 19 नवंबर को बारिश होती है तो 20 मैच 20 नवंबर को खेला जाएगा. वहीं अगर 20 नवंबर को भी बारिश की खलल रहती है, तो आखिर विजेता का फैसला कैसे होगा?
आपको बता दें, अगर बारिश के कारण रिजर्व डे पर दूसरे दिन भी मैच पूरा नहीं हो पाता है, तो मैच कैंसिल कर दिया जाएगा और दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा. जी हां! अभी तक विश्व कप के इतिहास में ऐसी घटना नहीं हुई है. लेकिन एक बार 2002 चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा ही हुआ था. उस वक्त श्रीलंका और भारतीय टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था.
अहमदाबाद का मौसम 19 नवंबर यानी रविवार को बिल्कुल साफ रहने वाला है. अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस होगा, जबकि रात तक तापमान घटकर 15-16 डिग्री सेल्सियस तक हो जायेगा. वहीं रविवार को अहमदाबाद में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में कोई चांस नहीं है कि मैच रिजर्व डे पर भी जाए. फैंस को चैंपियन टीम का पता 19 नवंबर को ही चल जाएगा.
ये भी पढ़ें- World Cup Final 2023: भारत या ऑस्ट्रेलिया, सट्टा बाजार किसे जिता रहा वर्ल्ड कप? जानिये किसका-कितना है भाव