PM Modi Encourage Team India: वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने टीम इंडिया की हौसला आफजाई की. भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में जाकर उन्होंने एक-एक सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनकी पीठ थपथपाई. इस दौरान उन्होंने टीम के गिरे मनोबल को भी अपने जोशीले शब्दों में उठाने की कोशिश की. टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में जाकर पीए मोदी ने पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) से मिले. फिर राहुल द्रविड़ से. उसके बाद जडेजा, शमी और फिर इसी तरह सारे खिलाड़ियों से. इतना ही नहीं खिलाड़ियों से मेल-मिलाप और उनकी हौसलाआफजाई के बाद प्रधानमंत्री ने टीम इंडिया को दिल्ली आने का निमंत्रण भी दिया.