World Cup 2023 India vs Australia Final: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में टीम इंडिया रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला गया खिताबी मुकाबला (IND vs Aus) हार गई. लगातार 10 जीत के बार हर किसी को यही उम्मीद थी कि भारत तीसरी दफा विश्व कप अपने नाम करके इतिहास रचेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस हार के बाद न सिर्फ खिलाड़ी बल्कि देश के लोग भी भावुक होकर रो गए. इस बीच एक बड़ी खबर ये सामने आई है कि इस हार से आहत होकर
तीन लोगों की मौत हो गई. किसी ने फांसी लगाई तो किसी को कार्डियक अरेस्ट आया.
ये मामला आंध्र प्रदेश के तिरूपति जिले से सामने आया है. जहां, विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला देखने के बाद 32 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ज्योति कुमार यादव (Jyoti Kumar Yadav) की मौत हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैदान में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को रोते हुए देखकर वह भी भावुक हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) आया और उनकी मौत हो गई. परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक, वह मैच देखने के दौरान नीचे गिर पड़ा फिर अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्डकप में भारत की हार से दुखी होकर 23 साल के युवक ने जान दे दी. ये मामला बंगाल के बांकुड़ा जिले से सामने आया है. जहां, हार के बाद रात में ही राहुल लोहार (Rahul Lohar) नाम के युवक ने फांसी लगा ली. राहुल बेलियाटोर थाना क्षेत्र के सिनेमा हॉल के पास रहता था. उन्हें पूरे इलाके में क्रिकेट फैन के रूप में जाना जाता था.
वहीं तीसरा मामला असम के गुवाहाटी से सामने आया है. यहां गुवाहाटी के बीरुबारी में ITI का छात्र प्रांजल मजूमदार (Pranjal Majumdar)की वर्ल्डकप में भारत की हार के बाद मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबकि, प्रांजल भारत के मैच हारने के बाद डिप्रेशन में था और सीधे सोने चला गया. इस दौरान वह कई बार अपने बिस्तर से उठा था. फिर जब परिवार वालों ने उसे बाद में उठाया तो शरीर में कोई हरकत नहीं हुई और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कहा जा रहा कि वह सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाया. फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ही कारण पता चल पाएगा.