विश्व कैंसर दिवस: गुजरात में PMJAY-MA योजना बनी वरदान, 6 साल में 2 लाख से ज्यादा कैंसर मरीजों का फ्री इलाज

    राज्य में संचालित 35 डिस्ट्रिक्ट डे केयर कीमोथैरिपी सेन्टर्स से पिछले 2 सालों में 71,000 से अधिक कैंसर मरीजों ने लिए 2 लाख 3 हजार से अधिक कीमोथैरिपी सेशन्स.

    विश्व कैंसर दिवस: गुजरात में PMJAY-MA योजना बनी वरदान, 6 साल में 2 लाख से ज्यादा कैंसर मरीजों का फ्री इलाज
    विश्व कैंसर दिवस की प्रतीकात्मक तस्वीर.

    • पिछले 6 सालों में 2 लाख से अधिक कैंसर मरीजों के इलाज के लिए राज्य सरकार ने स्वीकृत की ₹2,855 करोड़ से अधिक की पूर्व अनुमोदित राशि.
    • राज्य में संचालित 35 डिस्ट्रिक्ट डे केयर कीमोथैरिपी सेन्टर्स से पिछले 2 सालों में 71,000 से अधिक कैंसर मरीजों ने लिए 2 लाख 3 हजार से अधिक कीमोथैरिपी सेशन्स.
    • वर्ष 2024 में GCRI से 25,956 कैंसर मरीजों ने उपचार लिया, जिनमें 17,107 गुजरात से, 8,843 अन्य राज्यों से और 6 अंतरराष्ट्रीय कैंसर मरीज शामिल हैं.

    गांधीनगर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) गरीब और मध्यम वर्ग के लिए एक अमूल्य वरदान साबित हो रही है. हर साल 4 फरवरी को मनाए जाने वाले विश्व कैंसर दिवस पर, हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि किस तरह प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कैंसर जैसे गंभीर रोग के उपचार और निदान में रोगियों के लिए एक संजीवनी बन कर उभरी है.

    उल्लेखनीय है कि विश्व कैंसर दिवस, लोगों के बीच कैंसर के बारे में जागरूकता, और इसके उपचार, रोकथाम और निदान के महत्व को भी उजागर करने के लिए समर्पित है. इस वर्ष इस दिवस को “यूनाइटेड बाय यूनीक” थीम के साथ मनाया जा रहा है.

    यह भी पढे़ं : विश्व कैंसर दिवस : इससे जूझ चुकीं बॉलीवुड हस्ती सोनाली बेंद्रे, ताहिरा ने बताई 'समय पर इलाज' की अहमियत

    गुजरात में 6 साल में 2 लाख से अधिक कैंसर मरीजों का इलाज

    विश्व कैंसर दिवस पर गुजरात में कैंसर मरीजों को मिल रहे उपचार व निदान के बारे में बात करें तो PMJAY-MA योजना के तहत पिछले 6 सालों में गुजरात में 2 लाख से अधिक कैंसर रोगियों को फ्री उपचार की सुविधा मिली है. इन मरीजों के इलाज में राज्य सरकार की ओर से पिछले 6  सालों में ₹2,855 करोड़ से अधिक की पूर्व-अनुमोदित राशि स्वीकृत की गई है.

    गुजरात में उच्चस्तरीय इलाज में GCRI भी निभा रहा है भूमिका

    गुजरात सरकार और गुजरात कैंसर सोसाइटी की ओर से संयुक्त रूप से संचालित गुजरात कैंसर रीसर्च इन्स्टीट्यूट (GCRI), राज्य में कैंसर उपचार और देखभाल में अहम केंद्र बनकर उभरा है. आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त यह इन्स्टीट्यूट कैंसर मरीज़ों के इलाज के लिए समर्पित है. कैंसर मरीज़ों के उपचार सुविधा देने के संदर्भ में GCRI के महत्व को आंकड़ों से समझें तो वर्ष 2024 में GCRI ने 25,956 कैंसर के मामलों को उपचार की सुविधाएं दी हैं.

    इसमें 17,107 मामले गुजरात से हैं, 8,843 अन्य राज्यों (विशेषकर मध्य प्रदेश से 4,331, राजस्थान से 2,726, उत्तर प्रदेश से 1,043, शेष अन्य राज्यों से) से हैं, और 6 कैंसर के मामले अंतरराष्ट्रीय हैं. ये आंकड़े GCRI की विशेष कैंसर देखभाल में विश्वसनीयता को दर्शाते हैं.

    इतना ही नहीं, GCRI सालभर कैंसर जागरूकता अभियान भी चलाता है. 2024 में GCRI ने 78 कैंसर स्क्रीनिंग कैंप्स लगाए जिसका लाभ 7,700 लोगों ने लिया. इसी तरह, 22 अवेयरनेस लेक्चर्स भी आयोजित किए गए जिसका लाभ 4,550  लोगों ने लिया, और इसी तरह, GCRI ने 41 रक्तदान शिविर भी आयोजित किए, जिसके अंतर्गत 3,395 बॉटल्स संग्रहित किए गए.

    यह भी पढे़ं : बजट सत्र : PM Modi आज संसद में देंगे जवाब, राहुल गांधी के बयान पर माफी की मांग

    डिस्ट्रिक्ट डे केयर कीमोथैरिपी सेन्टर्स से हर जिले में उपचार सुविधा

    राज्य के कैंसर मरीज़ों के उपचार व निदान के प्रति संवेदनशील प्रयास के दिशा में गुजरात सरकार ने कैंसर उपचार को डिसेंट्रलाइज्ड करने के लिए एक अलग नजरिया अपनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर  से 11 अक्टूबर 2022 को शुरू की गई एक परिवर्तनकारी पहल के तहत, राज्य के सभी जिलों में 35 डिस्ट्रिक्ट डे केयर कीमोथेरेपी सेंटर्स स्थापित किए गए हैं. ये सेन्टर्स जिला अस्पतालों में इलाज करा रहे कैंसर रोगियों को आवश्यक कीमोथेरेपी उपचार प्रदान करते हैं.

    गुजरात कैंसर रिसर्च इन्स्टीट्यूट (GCRI) अहमदाबाद और उनके अन्य 3 सैटेलाइट सेन्टर्स सिद्धपुर, राजकोट और भावनगर के सहयोग से, जिला अस्पतालों में स्थित डिस्ट्रिक्ट डे केयर कीमोथैरेपी सेन्टर्स आवश्यक उपचार सेवाएं, टेली-कंसल्टेंसी सेवाएं और आवश्यक दवाइयां प्रदान करते हैं. आंकड़ों की बात करें तो, दिसंबर 2024 तक, इन सभी डे केयर कीमोथैरिपी सेन्टर्स के जरिए 71,000 से अधिक कैंसर मरीजों ने 2 लाख 3 हजार से अधिक कीमोथैरेपी सेशन्स (Cycles) लिए हैं. इस तरह से, राज्य सरकार की इस पहल ने कैंसर मरीजों और उनके परिजनों का समय और खर्च, दोनों की बचत की है.

    कैंसर से लड़ाई में गुजरात सरकार की दिख रही मजबूत प्रतिबद्धता

    कैंसर देखभाल, उपचार, व निदान के प्रति गुजरात सरकार के सशक्त प्रयास सराहनीय हैं. राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के प्रभावी कार्यान्वयन, डे केयर कीमोथैरिपी सेंटर्स की स्थपाना से हर जिले में कीमोथैरिपी सेशन्स की सुविधा उपलब्ध कराने और गुजरात कैंसर रीसर्च इन्स्टीट्यूट (GCRI) द्वारा कैंसर मरीज़ों को बेहतर उपचार और निदान की उपलब्धता सुनिश्चित की है.

    राज्य सरकार के ये प्रयास न केवल कैंसर मरीज़ों को विश्वस्तरीय उपचार सुविधा को सुनिश्चित कर रहे हैं बल्कि वे विश्व कैंसर दिवस के उद्देश्यों के प्रति भी प्रतिबद्ध दिखाई पड़ रहे हैं.  

    यह भी पढ़ें : अमेरिका ने भारतीय प्रवासियों को अपने यहं से निकालना शुरू किया, बताया इतिहास का सबसे बड़ा निर्वासन

    भारत