Woolen Clothes Tips: सर्दियों में अब फीकी नहीं पडे़गी ऊनी कपड़ों की चमक, धोने से लेकर रखने तक ऐसे करें केयर

    Woolen Clothes Care: कुछ महीनों तक अलमारियों में बंद रखे जाने की वजह से ऊनी कपड़ों को धूप दिखाना और धोना जरूरी होता है. जानिए ऊनी कपड़ों की देखभाल करने के सही तरीके-

    Woolen Clothes Tips: सर्दियों में अब फीकी नहीं पडे़गी ऊनी कपड़ों की चमक, धोने से लेकर रखने तक ऐसे करें केयर

    Woolen Clothes Tips in winter: ऊनी कपड़े (Woolen Clothes) सिर्फ ठंड से ही नहीं बचाते हैं, बल्कि हमारा विंटर स्टाइल (Winter Style) भी तय करते हैं. ऐसे में जरूरी हो जाता है कि हमें ऊनी कपड़ों के रख-रखाव का सही तरीका पता हो. ऊनी कपड़ों को सही से रखा जाए तो वे लंबे समय तक सही अवस्था में रहते हैं और पुराने भी नहीं लगते. हालांकि गर्म कपड़ों की ठीक से देखभाल नहीं होने पर यह एक से दो बार उपयोग में लाए जाने के बाद ही इनका आकार छोटा हो सकता है और कभी-कभी रंगों में भी डिफरेंस नजर आने लगते हैं.

    अगर आप अपने कपड़ों को कई साल चलने की चाह रखते हैं तो इसके लिए आपको अपने कपड़े की सही देखभाल करनी भी जरूरी है. गर्म कपड़ों को धोने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें जो आपके ऊनी कपड़ों को नए बनाए रखने में आपकी मदद कर सकते हैं. ऊनी कपड़ों की सही देखभाल करना बहुत जरूरी है. कुछ महीनों तक अलमारियों में बंद रखे जाने की वजह से उन्हें धूप दिखाना और धोना जरूरी होता है. जानिए ऊनी कपड़ों की देखभाल करने के सही तरीके.

    1. ऊनी कपड़ों के लिए जरूरी है धूप (Sunlight necessary)

    ऊनी कपड़ों (Woolen Clothes) को बिना धूप दिखाए न रखें. कपड़ों को बक्से में रखते समय नेफ्थलीन (Naphtalene) की गोलियां डालना न भूलें.

    2. वॉशिंग मशीन में धोने से बचें (Avoid Using Washing Machine)

    स्वेटर को वॉशिंग मशीन (Washing Machine) में धोने से बचना चाहिए. इससे वे जल्दी पुराने लगने लगते हैं. ऊनी कपड़ों को नए जैसा रखने के लिए उन्हें एक मुलायम ब्रश से झाड़ते रहें और साथ ही उन्हें हवा लगाना भी जरूरी है.

    3. सुखाने का सही तरीका (Correct way to dry)

    ऊनी कपड़ों को कभी भी तार पर लटकाकर नहीं सुखाएं. इससे उनका आकार बिगड़ सकता है. इसके अलावा ऊनी कपड़ों की शिकन दूर करने के लिए स्टीम प्रेस (Steam Press) का ही इस्तेमाल करें.

    4. ऊनी कपड़ों नीम की सूखी पत्तियां (Dry neem leaves for woolen clothes)

    जिस अटैची या बक्से में आप कपड़े रख रहे उसमें पहले अखबार बिछाकर उसपर कुछ नीम की सूखी पत्तियां रख दें. इससे नमी नहीं रहेगी और आपके कपड़े सुरक्षित रहेंगे.

    5. रखने का सही तरीका  (Correct way to keep)

    रोएं निकलने पर स्वेटर (Sweater) भद्दा दिखाई देने लगता है. आप रोएं को सैंडपेपर (Sandpaper) की मदद से हटा दें. इसके लिए सैंडपेपर को धीरे-धीरे स्वेटर पर रगड़ें. धोने के अलावा आपको स्वेटर को वॉर्डरोब (Wardrobe) में रखने का सही तरीका भी आना चाहिए. स्वेटर को कभी भी हैंगिग नेल (Hanging Nail) पर न लटकाएं, इससे उसका परफेक्ट साइज बिगड़ सकता है. स्वेटर को हमेशा फोल्ड करके ही वॉर्डरोब में रखें.

    6. गर्म पानी का भूलकर भी ना करें इस्तेमाल (Do not using hot water)

    ऊनी और गर्म कपड़े बेहद मुलायम होते हैं. इन्हें गर्म पानी से दूर रखना चाहिए. गर्म पानी (Hot water) में धुलने से कपड़े सिकुड़ जाने का खतरा रहता है. इसलिए इन्हे ठंडे पानी से ही धोना चाहिए. हालांकि बहुत गंदे कपड़े धोने के लिए हल्के गुनगुने पानी का उपयोग किया जा सकता है.

    7. आयरन के लिए सामान्य प्रेस का यूज ना करें  (Use only steam iron)

    ऊनी कपड़ों को आयरन करने के लिए सामान्य आयन का उपयोग नहीं चाहिए. ऊनी और गर्म कपड़ों के लिए हमेशा स्टीम आयन (Steam Iron) का ही प्रयोग करना चाहिए. अगर घर में स्टीम आयरन नहीं उपलब्ध है तो ऊनी और गर्म कपड़ों के ऊपर एक सूती का कपड़ा रखकर प्रेस करें.