महिलाओं ने ट्रैक्टर मालिक की चप्पल से की पिटाई, मारपीट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज

    मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले का एक मारपीट का विडियो सोशल मीडिया में काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. ये विडियो सिंगरौली ज़िले के ट्रामा सेंटर के बाहर का है.

    महिलाओं ने ट्रैक्टर मालिक की चप्पल से की पिटाई, मारपीट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज

    मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले का एक मारपीट का विडियो सोशल मीडिया में काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है.  ये विडियो सिंगरौली ज़िले के ट्रामा सेंटर के बाहर का है, जहां महिलाओं के साथ कुछ लोगों ने भी एक आदमी पर डंडे और चप्पलों से खूब पीटा. इस वीडियो में कुछ महिलाएं एक आदमी को बांधकर पीटती नज़र आ रही हैं.  

    परिवार वालों ने मालिक पर हत्या का आरोप लगाया

    दरअसल, सड़क हादसे में एक ट्रैक्टर ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी जानकारी मिलते ही ट्रैक्टर मालिक मौके पर पहुंचा और ड्राइवर  को अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन इस दौरान ड्राइवर की मौत हो गई. इसके बाद ड्राइवर के परिवार वालों ने ट्रैक्टर मालिक पर हत्या का आरोप लगाया और उसे बांध कर पिटाई कर दी. 

    विडियो सामने आने के बाद एक्शन में पुलिस

    ट्रामा सेंटर के बाहर काफी देर तक ट्रैक्टर मालिक से लोग मारपीट करते रहे, लेकिन वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे. उन्हीं में से कुछ लोगों ने मारपीट का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो, उन्होंने आदमी को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और अपने साथ थाने ले गई. विडियो सामने आने के बाद पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, और इसके साथ ही ट्रैक्टर ड्राइवर की हुई मौत के मामले की भी जांच की जा रही है.