आज की डिजिटल दुनिया में कमाई के पारंपरिक तरीकों को पीछे छोड़ते हुए लोग ऐसे-ऐसे माध्यमों से पैसे कमा रहे हैं, जो कभी अकल्पनीय थे. सोशल मीडिया और कंटेंट प्लेटफॉर्म्स ने लाखों लोगों को अपनी प्रतिभा को आय में बदलने का मौका दिया है. ऐसा ही एक नाम है हॉली जेन, जो सिर्फ अपनी आवाज़ के जरिए हर महीने लाखों रुपये की कमाई कर रही हैं.
अमेरिका की रहने वाली हॉली जेन, जो अब 42 वर्ष की हैं और तीन बच्चों की मां हैं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ओनलीफैंस पर एक लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर हैं. लेकिन उनकी खास बात यह है कि वह अपनी टेक्सास ऐक्सेंट वाली खास आवाज़ से करोड़ों रुपये कमा चुकी हैं. हॉली केवल “गुड मॉर्निंग” या “गुड नाइट” जैसे छोटे-छोटे वॉइस नोट्स भेजकर ही 1700 रुपये (20 डॉलर) तक चार्ज करती हैं. वहीं, पर्सनलाइज्ड और स्पेशल रिक्वेस्ट वाले वॉइस मैसेज के लिए वो 100 डॉलर (लगभग ₹8,500) तक लेती हैं. उनकी कमाई का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि वे एक महीने में 17 लाख से लेकर 70 लाख रुपये तक कमा लेती हैं. और कभी-कभी यह आंकड़ा 2 करोड़ रुपये से भी अधिक पहुंच जाता है.
डेली लाइफ से बना अलग पहचान
हॉली के अनुसार, उन्हें पहले अपनी आवाज़ पर संदेह था. वे सोचती थीं कि उनकी ऐक्सेंट लोगों को अजीब लगती है, लेकिन ब्रिटिश फॉलोअर्स को यह आवाज़ आरामदायक और आकर्षक लगती है. यही नहीं, कई फैंस उनसे अलग-अलग किरदार निभाने की भी मांग करते हैं—जैसे कि ऑफिस की सहकर्मी, पड़ोसन, या परिवार की कोई सदस्य. हॉली रोजाना 6 से 8 वॉइस नोट्स रिकॉर्ड करती हैं और हर वॉइस में व्यक्तिगत स्पर्श जोड़ती हैं—कभी नाम लेकर, तो कभी विशेष रोलप्ले के ज़रिए. यही उनकी सफलता का बड़ा कारण भी है.
चर्च से दूरी, लेकिन आत्मनिर्भरता की राह
हॉली पहले मॉर्मन चर्च की सदस्य थीं और एक समय पर नर्स रिक्रूटमेंट की नौकरी करती थीं. लेकिन जब उन्होंने ओनलीफैंस जॉइन किया और उनकी पहचान खुली, तो चर्च के बिशप ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. हॉली के लिए यह दौर कठिन था, लेकिन उन्होंने हार मानने की बजाय अपने काम को गंभीरता से लिया और आत्मनिर्भर बनीं. आज उनकी गिनती उन कंटेंट क्रिएटर्स में होती है जिन्होंने अपनी सीमाओं को पीछे छोड़कर खुद के लिए एक नई पहचान बनाई है.
यह भी पढ़ें: खून-खून हुआ नेपाल! होटल, बैंकों तक में लूट; उपद्रवियों को सेना की सख्त चेतावनी